सिवनी : प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के सक्रमण को फैलने से रोकने हेतु आज 19 मार्च को आदेश जारी कर मध्य प्रदेश के सभी वन्य अभ्यारण सहित मुकंदपुर चिड़िया घर को आगामी 31 मार्च तक बन्द कर दिया गया है
मालुम हो की जिले में भी पेच पार्क का सचालन जारी था जहा प्रतिदिन हजारो देशी विदेशी सैलानी पहुच रहे थे।