जिला प्रशासन द्वारा कोरोनो वायरस के इंफेक्शन के संक्रमण से बचाव हेतु 9 फरवरी को मानस भवन सिवनी में औषधि का वितरण
सिवनी : चीन के हुबई प्रान्त के बुहान शहर में एक नये के वायरस नावल कोरोनो का संक्रमण हुआ है चीन के बुहान शहर एवं प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले व्यक्ति से इस संक्रमण के फैलने की संभावना होती है।
मिनिस्ट्री ऑफ आयुष भारत व सेंट्रल काउंसिविलग फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी द्वारा जानकारी दी गई है कि कोरोनो वायरस के इंफेक्शन के संक्रमण से बचाव के लिये होम्यापैथी चिकित्सा में Arsenicum album 30 की चार गोली दिन में एक बार खाली पेट 03 दिन तक ले सकते हैैं जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से काफी हद तक बचा जा सकता है।
इसके साथ ही WHO के अनुसार खांसते व छींकते समय मुंह पर हाथ या रूमाल रखना चाहिये, खांसी या सर्दी वाले मरीजों से दूरी बनाये रखना चाहिये। स्वस्थ्य समाज की सोच लेकर आयुष विभाग सिवनी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु होम्योपैथी मेडिसिवन Arsenicum album 30 एवं साथ ही आयुर्वेद औषधियों का वितरण मानस भवन नगरपालिका चौक सिवनी में दिनांक 09 फरवरी रविवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा।
नगर के शासकीय एवं अशासकीय होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. भूपेन्द्र मिश्रा, डॉ. नितिन कटरे, डॉ. अश्विनी भलावी डॉ. विपिन श्रीवास्त्री, डॉ. नरेन्द्र ठाकुर, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. गजेन्द्र डहरवाल, डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. विक्रम परते, डॉ. विरेन्द्र सिंह वाडिवा, डॉ. संदीपनी उइके शिविर में अपनी सेवायें देंगे। जिले के नागरिकों से अनुरोध है कि नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर नि:शुल्क मेडिसिन प्राप्त करें।