सिवनी : किन्नर के प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की चाकू गोदकर की थी हत्या फरार सुल्तान सिवनी पुलिस की गिरफ्त में

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
seoni-police-kinner-news

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

किन्नर के प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की चाकू गोदकर की थी हत्या फरार सुल्तान को पुलिस ने पूना से दबोचा

सिवनी- जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में अंधी हत्याकाण्ड की गुत्थी 30 जनवरी को खुली जिसकी विस्तरित जानकारी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री पारूल शर्मा ने पत्रकार वार्ता में दी।

सुश्री शर्मा ने बताया कि नगर कोतवाली में 8 जनवरी 2020 को किन्नर स्वाती परते के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि जबलपुर निवासी सुल्तान उर्फ तौफिक ने इसके दोस्त भुसावल निवासी निजाम को गंज वार्ड कुचबुंदिया मोहल्ला में बुलाकर धारदार चाकू से सीने में वार कर जान से मार दिया। जिसकी इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई।

घटना के बाद सुल्तान उर्फ तौफिक घटना कर फरार हो गया है। मामले में अपराध क्रं.23/2020 धारा-302 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ललमटिया निवासी किन्नर स्वाती परते से जबलपुर निवासी सुल्तान उर्फ तौफिक ने जनवरी 2018 में मंदिर से विवाह कर लिया था। लेकिन सुल्तान लगातार स्वाती के साथ नही रहता था इस कारण से सुल्तान और किन्नर स्वाती का विवाद हो गया था। सुल्तान का किन्नर स्वाती के घर आना-जाना भी बंद हो गया था।

मामला ने उस समय नया मोड़ लिया जब किन्नर स्वाती की भुसावल महाराष्ट्र निवासी निजाम से फेसबुक पर दोस्ती हो गई और निजाम दिसम्बर 2019 में किन्नर स्वाती के घर पर आकर रहा और वापस चला गया। दोबारा 6 जनवरी 2020 को निजाम भुसावल से किन्नर स्वाती के घर पर आया यह बात सुल्तान को पता चली तो 8 जनवरी 2020 को जबलपुर से सिवनी आया तथा गंज वार्ड कुचबुंदिया मोहल्ले से फोन कर निजाम एवं किन्नर स्वाती को वहां बुलाया।

निजाम-स्वाती और बंटी गंज वार्ड कुचबुंदिया मोहल्ला पहुंचे जहां सभी ने साथ में बैठकर शराब पी तथा शराब के नशे में सुल्तान ने निजाम से झगड़ा कर चाकू गोदकर खून से लतफत कर दिया। बंटी ने उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले गया जहां निजाम की मौत हो गई। घटना के बाद सुल्तान फरार हो गया था।

इस मामले में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता,उपनिरीक्षक देवेन्द्र उईके, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र जायसवाल,योगेश राजपूत,सुंदरश्याम तिवारी, अजय बघेल, नितिन तिवारी,आर.अभिषेक,अरूण पटेल, राकेश ठाकुर,मुकेश विश्वकर्मा, विशाल भांगरे,इरफान खान की टीम गठित की गई और तलाश करने का प्रयास किया गया। लेकिन आरोपी का पता नही चला इसी दौरान मुखबिर से पता चला कि आरोपी सुल्तान उर्फ तौफिक की खाला सफिका कुछ समय पूर्व ही जबलपुर से पूना रहने गई है।

सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस टीम पूना के लिए रवाना की गई। पूना में जाकर सफिका के घर पता लगाया गया तथा आसपास से आरोपी होने का पता लगा। पड़ोस के व्यक्तियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही एक व्यक्ति आरोपी की खाला सफिका के घर रहने आया है। जानकारी सही होने पर पुलिस टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से रात्रि में आरोपी की खाला सफिका के घर पर दबिश दी गई। जहां से आरोपी सुल्तान उर्फ तौफिक को गिरफ्तार कर पूना से सिवनी लाया गया। टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment