सिवनी : नेताजी सुभाषचंद्र बोस शास. कन्या महाविद्यालय में हुआ गांधी स्तंभ का अनावरण

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

shiv-sanodiya-seoni-gandhi-pratima-anavran

महात्मा गांधी नाम नही विचार धारा है- शिव सनोडिया

सिवनी : म.प्र. सरकार के निर्देशानुसार नेताजी सुभाषचंद्र बोस शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी में आज दिनांक 30.01.2020 को गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी स्तंभ का अनावरण सांसद माननीय श्री ढालसिंह बिसेन जी, स्थानीय विधायक माननीय श्री दिनेश राय मुनमुन जी, जिला कलेक्टर श्री प्रवीण अडाच्य महोदय जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना जी, वरिष्ठ कांग्रेसी आशुतोष वर्मा जी, श्री राजा बघेल जी, श्री दिलीप बघेल जी, श्री सुरेन्द्र करोसिया जी, प्राचार्य डाॅ. श्रीमती अमिता पटेल की उपस्थिति में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री शिव सनोड़िया जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रातः 11 बजे मौन रखा गया तत्पश्चात् गांधी जी की छायाप्रति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की अगली बेला में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका प्रारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। संगोष्ठी का विषय ‘‘गांधी तुम्हें नमन‘‘ में प्राचार्या द्वारा समस्त अतिथि एवं छात्राओं को मद्य निषेध संकल्प दिवस पर शपथ दिलाई गई।

तत्पश्चात् जनभागीदारी अध्यक्ष श्री शिव सनोड़िया द्वारा समस्त अतिथियों एवं छात्राओं को संबोधित करते हुये महात्मा गांधी जी के विषय में जानकारी दी उन्होनें कहा महात्मा गांधी नाम नहीं विचार धारा है जो हमारे परिवार, समाज एवं देश के विकास के लिए आवश्यक है इसी तारतम्य में दो पंक्तियाॅं कहीं – “देदी हमे आजादी हमें खड़ग बिना ढाल। साबर मती के संत तूने कर दिया कमाल” संगोष्ठी के अगले वक्ता प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री राजा बघेल जी ने गांधी जी के विचारों में ताकत एवं व्यक्तित्व के बल पर बड़े से बड़े दुश्मन एवं अंग्रेजो को उखाड़ फेकने की क्षमता बताई।

जिला कांग्रेस महामंत्री श्री विष्णु करोसिया जी ने दक्षिण अफ्रीका में चल रहीं रंगभेद नीति को मिटाने का संघर्ष, अस्पृश्यता के विरोध में भारत भ्रमण एवं गांधी जी के पांच स्तंभों के बारे में कारी जिला अध्यक्ष श्री नरेश मरावी जी ने गांधी जी के राजनैतिक उपनिवेश, असहयोग, सविनय अविज्ञा, भारत छोड़ो आंदोलनों के विषय में बताते हुये सत्य की बुनियाद पर अंहिसा के मार्ग पर चलकर सत्याग्रह के पालन करने की पे्ररणा दी।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहन सिंह चंदेल जी ने बापू के विषय में दो पंक्तियाॅ कही – “एक हजार वरष की जिसने करदी दूर गुलामी, उन नेताओं के नेता को एक हजार सलामी” और पंचायत राज व्यवस्था को बापू के सपनों का भारत बताया। इसी तारतम्य में मो. असलम खान जी, आशुतोष वर्मा जी, श्री राजकुमार खुराना जी ने भी गांधी जी के विचारों का समर्थन करते हुये उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संगोष्ठी में महाविद्यालय की कु. दीपाली विश्वकर्मा एवं कु. प्रिया श्रीवास ने भी भाग लिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डाॅ. श्रीमती अमिता पटेल जी ने गांधी जी के सत्य अहिंसा एवं निर्भीक व्यक्तित्व के विषय मंे छात्राओं को बताते हुये उनके विचारों एवं पुस्तकों से प्रेरणा प्राप्त करने के लिये कहां।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्पणा अवस्थी एवं आभार डाॅ. अर्चना चंदेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना कु. निवेदिता नाग द्वारा प्रस्तुत की गई एवं कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक अतिथि गण में गांधीवादी विचारक श्री राजकुमार खुराना, श्री आशुतोष वर्मा, श्री मोहन सिंह चंदेल, मो. असलम खान, श्री नरेश मरावी, श्री राजा बघेल, श्री दिलीप बघेल, श्री इमरान पटेल, श्री संतोष पंजवानी, श्री सुरेन्द्र करोसिया, श्री विष्णु करोसिया, श्री रंजीत यादव, श्रीमती कविता कहार, श्रीमती अल्पना राणा, श्री पवन दिवाकर, श्री रमाकांत ठाकुर श्री आनंद पजंवानी, श्री प्रवेश बावू भालोटिया, श्री ओम उपाध्याय, डाॅ. बंसत राय, श्री रंजीत बघेल, देवी सिंह चैहान, जनभागीदारी समिति सदस्य, श्री राकेश बघेल, श्री अंशुल अवस्थी, श्री चिंतामन धुर्वे, श्रीमती स्वाति रंजीत यादव, श्री रत्नेश चैकसे, श्री ललिता सराठे, श्री तनवरी अहमद, भोवश वर्मा, श्री संतोष सनोड़िया, विधायक प्रतिनिधि नरेश गिरि गोस्वामी जी, सहित महाविद्यालय स्टाफ, एवं छात्रायें उपस्थित रही।

कार्यक्रम के दौरान जनभागीदारी अध्यक्ष शिव सनोड़िया एवं प्राचार्य डाॅ. अमिता पटेल द्वारा आमंत्रित सभी गांधी वादी विचारकों को गांधी जी की छायाचित्र प्रतीक स्वरूप भेंट की गई।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment