सिवनी : हनुमान घाट मे हुआ शहीदों क़ो श्रद्धांजली कार्यक्रम

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मंजिले उन्ही क़ो मिलती हें जिनके सपनो मे जान होती हें : शिव सनोडिया

सिवनी : गत दिवस गणतंत्र दिवस के अवसर पर दलसागर तालाब के पचीमी किनारे प्राचीन श्री हनुमान घाट पर एक शाम शहीदों के नाम पर भूतपूर्व एन .सी .सी .के 24एम .पी .बटालियन के जूनियर और सीनियर एन .सी .सी .केडेट ने देश कि सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा के दौरान अपने प्राणो कि आहुति दी उन्ही क़ो श्रद्धा सुमन नमन श्रधांजलि का आयोजन हुआ इस अवसर पर दलसागर तालाब मे पहले मछलियों क़ो भोजन कराया गया फिर शहीदों क़ो श्रधांजलि के उपरांत उनकी आत्मा कि शांति हेतु ईश्वर से प्राथना कि साथ हि शाम क़ो दीप दान किया गया

इस अवसर पर रिटायर्ड मद्रास रेजिमेंट इंजीनियरिंग कौर के पृथ्वीराज , मेजर डा अरविंद चौरसिया शासकीय पी .जी .कालेज एन .सी .सी . , रिटायर्ड केप्टन प्रो एम .सी .सनोडिया , उत्कृष्ट विध्यालय एन .सी .सी के अधिकारी अनिल सिंह राजपूत , मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल एन .सी .सी .लक्ष्मण पटेल व सन 1974-75मे एन .सी .सी सीनियर अंडर आफिसर अशोक चौहान , गिरजाशंकर अवस्थी , अमर बी .सिंह , के साथ नेता जी सुभाष चंद बॉस शासकीय कन्या महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष शिव सनोडिया , उत्कृष्ट विधायक के खेल प्रभारी देवेंद्र ठाकुर , वरिष्ट पत्रकार मंजुला कौशल मुख्य रुप से उपस्थित थे

इस अवसर पर प्रथ्वीराज ने कहाँ कि एन .सी .सी .के छात्र जब सेना मे जाते हें तो गर्व महसूस करते हें और आज जब एन .सी .सी .केडेट जब शहीदों का सम्मान और याद करते हें तो सेनिको क़ो गर्व होता हें कि हमें भी याद करनें वाले इस देश मे हें उनकी राष्ट्र प्रेम भावना का जज्बा और बढ़ जाता हें मेजर ड्रा अरविंद चोर सिया ने कहाँ कि शहीदों के शहादत पे हि हम अपना स्वतंत्र जीवन जी रहे हें हमारे मन मे कोई खोप नहीं हें हमारी सेना कि मुस्तेदी से यें देश सुरक्षित हें रिटायर्ड केप्टन प्रो एम .सी .सनोडिया ने कहाँ कि राष्टीय केडेट कौर सेकेंड लाईन हें डिफेंस कि दुनिया मे एन .सी .सी .सबसे बड़ी स्टेण्थ हें यहां से सेना के लिऐ अफसर तैयार होते हें

साथ हि केम्प के मध्यम से अनुशासन और एकता से एक अच्छे नागरिक बनाने मे एन .सी .सी का मुख्य योगदान रहता हें हमें गर्व हें एन .सी .सी .का केडेट रह चुके लक्ष्मी कश्यप और साथी जो अपने शहर व समाज के लिऐ अपने कर्तव्यो का निर्वहन कर रहे हें और इसके परिणाम आज प्राचीन श्री हनुमान घाट और दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण मे योगदान हें यें आज शहर देख रहा हें जो गेर राजनेतिक रुप से प्रशासन के सहयोग से और सहयोग कर अहम पहल कर रहे हें रिटायर्ड अंडर सीनियर आफिसर अशोक चौहान (संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष आशा दीप विध्यालय डुन्डासिवनी )ने कहाँ सिवनी के इतिहास मे येसा आयोजन जो भूतपूर्व एन .सी .सी .केडेट ने किया वे अभिनंदन के पात्र हें देश मे शहीदों क़ो कम और नेताओ का ज्यादा सम्मान होता हें जो दुःखद हें एन .सी .सी .के मध्यम से बच्चों मे एकता और अनुशासन से उनके आदर्श जीवन मे प्रेरणा का कार्य करती हें

यें आयोजन साल मे एक बार नहीं दो बार होना चाहिऐ और बच्चों क़ो छात्राओं -छात्र क़ो एन .सी .सी .के प्रति पलकों क़ो आना चाहिऐ , नेता जी सुभाष चंद बॉस शासकीय कन्या महाविद्यालय जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष शिव सनो डिया ने कहाँ कि मंजिले उन्ही क़ो मिलती हें जिनके सपनो मे जान होती हें पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती हें उन्होने कहाँ कि युवा शक्ति जो भूतपूर्व एन .सी .सी .के केडेट द्वारा जो कार्य किया जा रहा हें मे निःशब्द हूँ किसी भी अच्छे कार्य मे कई प्रकार कि बढाए और अड़चने आए गी मुझे विश्वास हें कि आप लोगो का आत्मा विश्वास अडिग हें

सफलता एक दिन जरुर मिलेगी काफिा बढ़ते चला जायगा जो एक सुन्दर समाज क़ो विकसित कर अपने सिवनी क़ो स्वच्छ सिवनी स्वस्थ सिवनी सुन्दर सिवनी बनाने मे कोई रोक नहीं पाए गा अब समय के साथ लोगो मे जागरूकता का वातावरण बनने लगा , अमर बी .सी .ने कहाँ कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जो प्राचीन श्री हनुमान घाट मे नमन श्रधांजलि शहीदों के कार्यों क़ो स्मरण कर समाज मे उन के प्रति समाज मे सम्मान क़ो बल मिलता हें उन्होने कहाँ कि प्राचीन श्री हनुमान घाट क़ो एक पर्यटक स्थल के रुप मे विकसित कर नगर सौंदर्यीकरण के साथ शहर वासियों क़ो एक सौगात इन भुतपूर्व एन .सी .सी .के केडेट द्वारा प्रशासन एवं जन भागीदारी के सहयोग से कि जा रही ऐतिहासिक हें

साथ हि उन्होने कहाँ दलसागर जल क्रीड़ा का जो प्रयास किया जा रहा सराहनीय कार्य हें हें “जहाँ सोच हें वहां प्रगति हें ” इस अवसर पर भूतपूर्व एन .सी .केडेट एवं समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप ने कहाँ कि यदि जनप्रतिनिधियों और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से कार्य करे तो समाज के लोग भी क्षेत्र के विकास मे आगे आएंगे उन्होने कहाँ कि 1999से मे एवं साथी दलसागर तालाब व प्राचीन श्री हनुमान घाट के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार मे प्रयास रत हूँ

अब जब सकारत्मक सोच के अधिकारी सिवनी कलेक्टर प्रवीण सिंह , सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक , सहायक कलेक्टर श्यामवीर सिंह , सिवनी एस .डी .एम .जे .पी .सय्यम , नगर पालिका अधिकारी मनोज श्रीवास्तव के साथ स्थानीय सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के अतिरिक्त स्थानीय जनमानस का सहयोग मिला तब यें प्रयास कारगर हो रहा हें और समाज मे जन चेतना का अहम योगदान सिवनी के पत्रकारो व मीडिया कर्मी का भी विशेष रहा हें मुझे न तो कोई चुनाव लड़ना हें न तो लोकप्रियता के साथ इस रचनात्मक कार्य से लाभांश कि अपेक्षा हें हमारी आवश्कता सीमित हें तो खर्चे भी कम हें

भूतपूर्व एन .सी .सी सीनियर डिवाइज सी .एच .एम अभिषेक श्रीवास्तव ने कहाँ कि हम नवयुवकों क़ो यें संदेश देना एकता और अनुशासन जो एन .सी .सी .का मूलमंत्र हें उसके प्रति कार्यरत हें इस अवसर पर मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल के एन .सी .सी .अधिकारी लक्ष्मण पटेल ने कहाँ कि एन .सी .सी .के माध्यम से सेना मे शामिल होने का उत्कृष्ट हें आज हम स्वतंत्र हें और जो गणतंत्र दिवस मना रहे हमारे शहीद जवानो कि शहादत और सेना कि चौकसी का मुख्य कारण हें

इस अवसर पर उत्कृष्ट विधायक एन .सी .सी .अधिकारी अनिल सिंह राजपूत ने कहाँ कि आज जो भूतपूर्व एन .सी .सी .केडेट के द्वारा कार्य किये जा रहे बो युवाओ और समाज के लिऐ प्रेरणा का कार्य हें व उत्कृष्ट विध्यालय के खेल प्रभारी देवेंद्र ठाकुर ने भी अपनी बात रख कर एन .सी .सी के कार्य सिधांतों से अवगत कराया साथ हि एन .सी .सी .के आला आफिसर , भुतपूर्व एवं वर्तमान केडेट और उपस्थित जन मानस ने सामूहिक रुप से मिलकर एन .सी .सी .का गीत “हम सब भारतीय हें ……..”गया उल्लेखित हें कि समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप कि पहल औरनेतृत्व पर यें आयोजन किया गया जिसका मंच संचालन सीनियर केडेट एड .अभिषेक श्रीवास्तव और व्यवस्था संजय शर्मा द्वारा किया गया

इस अवसर पर प्रमुख भूतपूर्व एन .सी .सी .केडेट धीरज पाल , महेंद्र पवार , सुशील श्रीवास , अभिनाश , समाज सेवी आशा सनोडिया ,उर्वशी कोल ,रुक्मिणी सनोडिया , नीरज बेदी , कविता शर्मा , अनेखलाल ठाकुर , मनीष पटेल अनूप मिश्रा जिला एथलेटिक्स संघ सचिव संजय शर्मा , जनभागीदारी समिति पी .जी .कालेज सिवनी विधायकप्रतिनिधि शंकर मखीजा , श्री हनुमान व्यायामशाला पृथ्वीराज चौहान वार्ड भेरौगंज समिति अध्यक्ष पूनाराम कुल्हाडे , उड़ान संस्था से पुष्पा मेहंदीरत्ता , कमला डेहेंरिया अध्यक्ष सनशाइन फाऊंडेशन ,द फूड गेराज (फूड ट्रक )के संचालक पंकज बेदी और इंसान , रूपेश नगरपालिका सफाई कर्मचारी व एन .सी सी के केडेट और नागरिक गण उपस्थित थे

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment