सिवनी : बलात्कारी को फॉसी देने की मॉग को लेकर सौपा ज्ञापन

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

सिवनी-विगत दिनांक 16-12 -19 को गोंड समाज महासभा जिला सिवनी के तत्वावधान में सिवनी जिला के बंडोल थाना के अंतर्गत ग्राम सोना डोंगरी की 6 वर्ष की मासूम आदिवासी बच्ची के साथ १३ दिसंबर २०१९ को हुई दुस्कृत्य के विरोध में आदिवासी समाज के सभी संगठन की ओर से जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री, राज्यपाल,न्यायधीश,और मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्री मॉग का ज्ञापन सौंपा गया ।

जिसमें प्रमुख रूप से :

  • आरोपी को मृत्युदंड की मांग की गई
  • पीड़ित परिजनों को १० लाख रूपये आर्थिक सहायता दी जाए
  • पीड़ित परिवार व मासूम बच्ची को सुरक्षा प्रदान की जाये।
  • पीड़ित नाबालिग बच्ची का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार कराया जाये।
  • जनजाति समुदाय की मासूम बच्ची के प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले बंडोल थाना प्रभारी पर कार्यवाही की जाय
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सेवा से बरखास्त किया जाये।
  • इंदिरा गॉधी जिला चिकित्सालय में संवेदनशील घटना पर संज्ञान नहीं लेने वाले सिविल सर्जन एवम् अन्य चिकित्सकों पर विभागीय की जाये।
  • ग्राम सोना डोंगरी के पटेल के द्वारा समझौता व मामले को रफा दफा करने के लिए दबाव डालने पर,कानूनी कार्यवाही की जाये।

ज्ञापन के समय गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरू बी एस परतेती जी,प्रदेश उपाध्यक्ष तिरू कमल मर्सकोले जी पूर्व विधायक बरघाट,पूर्व विधायक तिरू मनमोहनशाह वट्टी जी अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा , जिला अध्यक्ष तिरू चित्तौड़ सिंह कुशराम जिला उपाध्यक्ष तिरू संतोष वरकड़े जिला कोषाध्यक्ष-तिरू अशोक सिरसाम जी,जिला सचिव-तिरू ब्रज उइके,सिवनी ब्लॉक अध्यक्ष तिरू शेर सिंह परते,बरघाट ब्लॉक अध्यक्ष तिरू सुरेश उइके,कुरई ब्लॉक अध्यक्ष तिरू धनराज सिंह कर्वेती,नगर सचिव-तिरू सोनशाह मरावी,सरोज मरावी,उगली सर्किल अध्यक्ष तिरू जगदीश प्रसाद परते,चम्मूटोला सर्किल अध्यक्ष तिरू. भादू लाल कंगाली,कांहीवाड़ा सर्किल अध्यक्ष रामगोपाल मसराम व जिला /नगर /ब्लाक /सर्किल कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण सहित सभी आदिवासी समाज के संगठन के पदाधिकारी गण व हजारो की संख्या में मातृशक्ति, पितृशक्ति ,युवा शक्ति शामिल हुए।

गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश तिरू बी एस परतेती जी ने कहा कि-गोंड समाज महासभा के द्वारा पूरे प्रदेश में जिला /ब्लॉक स्तर पर कमेटी के माध्यम से भी ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment