सिवनी। जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कार एक्सीडेंट के बाद मरम्मत के नाम पर दो युवकों से 2 लाख रुपये की मांग कर उन्हें इस हद तक मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया कि उन्होंने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक मिश्रा एवं एसडीओपी श्रीमती श्रद्धा सोनकर के निर्देशन में कोतवाली थाना पुलिस ने इस सनसनीखेज प्रकरण का खुलासा किया।
मृतक आदर्श बघेल एवं अभिजीत बघेल 7 जनवरी 2026 को वाहन स्वामी श्रीकांत उर्फ गज्जू डहेरिया की स्विफ्ट डिजायर कार (MP49 C 6154) से अमोदागढ़-कान्हीवाड़ा घूमने गए थे। लौटते समय कान्हीवाड़ा हनुमान मंदिर के पास कार पलट गई, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
इसके बाद कार मालिक श्रीकांत उर्फ गज्जू डहेरिया, अंकित बघेल, प्रिसं मालवी, राहुल सनोडिया एवं हर्षित मालवी ने मृतकों पर कार रिपेयरिंग के नाम पर 2 लाख रुपये देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। लगातार मोबाइल कॉल कर धमकाना, अपमानित करना और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना उनकी रोजमर्रा की दिनचर्या बन गई।
इस मानसिक यातना से टूटकर दोनों युवकों ने 9 जनवरी 2026 को गंगानगर स्थित मकान में अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 108 एवं 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने 12 जनवरी 2026 को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
न्यायालय से:
- आरोपी श्रीकांत उर्फ गजेन्द्र उर्फ गज्जू डहेरिया एवं राहुल सनोडिया का एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया।
- आरोपी अंकित बघेल को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
- अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।
👤 गिरफ्तार आरोपी
- श्रीकांत उर्फ गजेन्द्र उर्फ गज्जू डहेरिया, पिता – जसवंत डहेरिया, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम जमुनिया, थाना बंडोल, जिला सिवनी
- अंकित बघेल, पिता – पुरुषोत्तम बघेल, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम धतुरिया, थाना लखनवाड़ा, जिला सिवनी
- राहुल सनोडिया, पिता – भगवत सनोडिया, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम मानेगांव, थाना डूंडा, जिला सिवनी
👮♂️ पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली श्री सतीश तिवारी, उनि. राहुल काकोडिया, उनि. जयशंकर उईके, सउनि. दिनेश रघुवंशी, प्रमोद मालवीय, आरक्षक मुकेश गोंडाने, कृष्ण कुमार वानवखेडे, मनोज पाल, नवीन तिवारी, आर. प्रशांत गजभिये, सतीश इनवाती, प्रदीप चौधरी, सुधीर डहेरिया, सिद्धार्थ दुबे, जितेंद्र बघेल सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।

