सिवनी। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल महाकौशल प्रांत की दो दिवसीय योजना बैठक 13 और 14 सितंबर को माउंट लिटेरा जी स्कूल, बारापत्थर, सिवनी में सम्पन्न हुई। इस बैठक में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मार्गदर्शन दिया और आगामी छह माह की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में महाकौशल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री जीतेंद्र जी भाईसाहब, बजरंग दल क्षेत्र संयोजक विश्ववर्धन भट्ट जी भाईसाहब तथा महाकौशल प्रांत संयोजक यतेंद्र पाठक जी ने संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन्हें संगठन विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमों की दिशा में मार्गदर्शन दिया।
प्रांतभर से पदाधिकारी रहे मौजूद
इस योजना बैठक में महाकौशल प्रांत के सभी विभाग संयोजक, जिला संयोजक एवं सह संयोजक बड़ी संख्या में शामिल हुए। संगठन ने बताया कि यह बैठक न सिर्फ आगामी छह मासिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए थी, बल्कि इसमें संघ शताब्दी वर्ष, पदाधिकारी प्रवास, खंड एवं ग्राम समितियां, मिलन केंद्र तथा बल उपासना केंद्र जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई।
आगामी छह महीनों की रूपरेखा
बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले महीनों में संगठन के विस्तार और मजबूती पर विशेष फोकस रहेगा। इसके लिए ग्राम स्तर तक समितियों का गठन, नए कार्यकर्ताओं की सहभागिता और नियमित प्रवास कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही, संगठन के विभिन्न केंद्रों पर बल उपासना और मिलन कार्यक्रम के जरिए समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया।
संगठन विस्तार पर विशेष बल
वक्ताओं ने कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष संगठन की उपलब्धियों और कार्ययोजना को नए आयाम देने का अवसर है। इसके लिए हर जिले और प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा और युवा पीढ़ी को संगठन से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे।
बैठक में लिए गए निर्णयों से स्पष्ट है कि आने वाले समय में महाकौशल प्रांत में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की गतिविधियां और भी व्यापक रूप से दिखाई देंगी।