सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बीती रात 31 अगस्त को नैनपुर से छिंदवाड़ा की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन (58824) की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा चौरई और झिलमिली स्टेशन के बीच हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला पहले से ही रेलवे ट्रैक पर लेटी हुई थी। ट्रेन के आने पर वह सीधी उसकी चपेट में आ गई। पुलिस का मानना है कि यह घटना आत्महत्या का मामला हो सकता है। इत्स्माहिला की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के भीतर आंकी जा अ रही है.
हादसा रात 8:45 बजे हुआ
रेलवे पुलिस (GRP) के एएसआई शेडाम जी ने बताया कि यह हादसा रविवार रात करीब 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ। जैसे ही सूचना मिली, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चौरई लाया गया।
महिला की पहचान नहीं हो सकी
स्थानीय ग्रामीणों और यात्रियों से पूछताछ के बावजूद मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को चौरई अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत और शोक का माहौल है। लोगों का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा की कमी और मानसिक तनाव जैसी परिस्थितियाँ इस तरह की घटनाओं को जन्म देती हैं।
आत्महत्या या हादसा?
पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के पीछे की असली वजह स्पष्ट होगी।