सिवनी। बुधवारी बाजार सिवनी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ दो संदिग्ध युवक सफेद रंग की एक्टिवा (White Activa) पर सवार होकर बाजार की दुकानों में महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। यह दोनों युवक चालाकी से महिलाओं की व्यस्तता का फायदा उठाकर सामान और नगद पैसे चोरी कर मौके से फरार हो जा रहे हैं।
वायरल सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों युवक स्कूटी में दुकान पहुंचते है जिसमे से एक युवक सामान लेने के बहाने दुकान में आता है और दूसरा युवक गाड़ी में सवार रहता है.
दुकान में आए युवक द्वारा महिला दुकानदार को सामान लेने के बहाने पैसे का लेनदेन करते करते अपनी बातों में उलझा देता है और फिर अंत में सामान और पैसे दोनों चीज लेकर स्कूटी में बैठकर फरार हो जाता है।
स्थानीय दुकानदारों और ग्राहकों में भय का माहौल
इस घटना के बाद बुधवारी बाजार में खरीदारी कर रही महिलाओं और दुकानदारों में डर और चिंता का माहौल है। कई दुकानदारों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
सिवनी कोतवाली प्रभारी सतीश तिवारी की लोगों की अपील
सिवनी कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने आम जनता और दुकानदारों से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत 100 नंबर या नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें। साथ ही दुकानों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने का आग्रह किया गया है।
सिवनी पुलिस से दुकानदारों की अपील
स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि बाजार क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और सीसीटीवी कैमरों की मदद से इन युवकों की पहचान कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।