Seoni News: हमारे जीवन में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षक न केवल हमें पढ़ाते हैं, बल्कि हमें जीवन के सही मार्ग पर चलना भी सिखाते हैं। सही और गलत का भेद सिखाते हैं। एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में हमारा मार्गदर्शन करते हैं।
एक अच्छा शिक्षक अपने छात्रों में न केवल ज्ञान का बीज बोता है, बल्कि उन्हें जीवन के हर पहलू में सफल बनने के लिए तैयार करता है। एक बेहतर शिक्षक न केवल अपने छात्रों बल्की पूरी समाज के लिए आदर्श होते हैं। ऐसा ही उदाहरण सिवनी जिले के दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र घंसौर विकासखण्ड के ग्राम भिरा के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक संजय रजक द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
उन्होंने अपने शिक्षक होने की भूमिका का बेहतर निर्वहन करने के साथ ही बच्चों को शिक्षित कर एक बेहतर नागरिक बनने के प्रयासों एवं नवाचार के लिए शिक्षक संजय रजक को राज्यपाल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।
शिक्षक श्री संजय रजक को यह पुरूस्कार उनके शैक्षणिक प्रदर्शन, तथा नवाचारों, क्रियात्मक अनुसंधान एवं उनके परिणाम, शासन के विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रियता, शिक्षण-प्रशिक्षण में सहभागिता, छात्रों का श्रेष्ठ प्रदर्शन प्रगति शिक्षक के लिखे गए लेख- शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर यह पुरस्कार शिक्षकों को 11 आयामों पर आधारित गतिविधियों के आधार पर दिया जाता जा रहा है।
जिसमें विगत पांच वर्षों की बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम, शाला में शत-प्रतिशत नामांकन के लिए किए गए प्रयास, शाला एवं कक्षाओं का व्यवस्थित संचालन राष्ट्रीय एकता आलेख या पुस्तक, शिक्षक के किए गए कार्य के लिए प्राप्त पुरस्कार, छात्रों के संस्कार एवं कर्तव्य बोध के लिए किए गए कार्य शामिल हैं।