सिवनी: जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवनी में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 14 -मंडला अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र 116-केवलारी के सीलिंग कार्य के लिए तहसीलदार, धनौरा श्री अखिलेश कुशराम एवं नायब तहसीलदार केवलारी श्री कुंवरलाल राउत को नियुक्य किया गया है.
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 117-लखनादौन में तहसीलदार, लखनादौन श्रीमती ज्योति ठोके एवं तहसीलदार, घंसौर श्री अमृतलाल धुर्वे को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
इसी तरह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 15-बालाघाट के विधानसभा क्षेत्र 114-बरघाट में डॉ.संजय कुमार बरैया तहसीलदार, बरघाट एवं श्री शशांक मेश्राम तहसीलदार, कुरई नियुक्त किया गया है.
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 115-सिवनी के लिए श्री नितिन कुमार चौधरी तहसीलदार, छपारा एवं श्री ललित ग्वालवंशी नायब तहसीलदार, सिवनी को सीलिंग कार्यों के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है