सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में विश्व हिन्दू परिषद ने बच्चों को शिक्षा एवं सनातन धर्म से संबंधित संस्कार देने के उद्देश्य से संस्कार शाला आयोजित की जा रही है. सिवनी जिला मुख्यालय के आधुनिक कॉलोनी कटंगी रोड में आज संस्कार शाला का पांचवा दिन था. विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर ही बच्चों से शिक्षा और संस्कार के उद्देश्य से बातचीत और समय व्यतीत कर उनको शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
कोई माने या माने बच्चे देश की धरोहर और भविष्य दोनों ही है. बाल गोपालों को सनातन धर्म से संबंधित संस्कार देने के उद्देश्य से संस्कार शाला के 5 वें दिन विहिप के पदाधिकारियों, कॉलोनी की बहुत सारी मातृशक्ति और भाइयों ने अपना अपना अमूल्य सहयोग दिया. बच्चों ने अलग -2 प्रस्तुति दी.
विश्व हिन्दू परिषद् सिवनी द्वारा लगभग 32 बच्चों को शिक्षा के लिए जरूरी लेखन सामग्री वितरित की गयी जिसमे पेन, पेंसिल और कॉपी इत्यादि शामिल थी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिवनी जिले में संस्कार शाला का नियमित संचालन श्रीमती प्रसून चौहान जी और सहयोगियों द्वारा किया जा रहा हैं। शाला मे उपस्तिथ सभी छात्रों , पदाधिकारियों , महिलाओं और भाइयों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी विश्व हिन्दू परिषद् सिवनी द्वारा की गयी.