Home » सिवनी » सिवनी: 46 वर्षीय देवेंद्र ठाकुर को बना दिया युवक कांग्रेस का जिला अध्यक्ष

सिवनी: 46 वर्षीय देवेंद्र ठाकुर को बना दिया युवक कांग्रेस का जिला अध्यक्ष

By: SHUBHAM SHARMA

On: Sunday, March 31, 2024 6:59 PM

Devendra-Thakur
Google News
Follow Us

सिवनी: राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के सबसे बड़े नेताओं में शामिल गांधी परिवार के राहुल गांधी लगातार सड़को पर केंद्र की नीति का विरोध करने के लिये संघर्ष कर रहे है. इस दौरान उनका सारा ध्यान युवा मतदाताओं पर है वे इन युवाओं के बेरोजगारी की समस्या को हर मंच से उठा भी रहे है।

लोकसभा चुनाव की टिकट वितरण में भी राहुल ने अनेक नये युवा चेहरों को टिकट दिया है यानी कुल मिलाकर वे कांग्रेस को युवा करना चाहते है।

वैसे काँग्रेम से युवाओ को जोड़ने के लिये युवक काग्रेस विंग का बनाया गया है जिसमे स्कूल व कालेज में अध्ययनरत ऐसे युवाओ को काग्रेस से जोड़ा जाता है जिनकी उम्र 18 साल से 36 साल तक की है.

लेकिन इस सारी कयावद पर मध्यप्रदेश के युवक काग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया पानी फेर रहे है. सिवनी में लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर लगभग 46 वर्ष के हो चुके देवेद्र ठाकुर को नियुक्त किया गया जिससे युवा नाराज है.

पहले ही बालाघाट से कांग्रेस के उम्मीदवार सम्राट सरसवार भाजपा से प्रचार में काफी पीछे चल रहे है ऐसे में लगभग अधेड़ हो चुके देवेद्र के नेतृत्व में कैसे युवा काग्रेस के कार्यकर्ता व पद अधिकारी कार्य करेंगे यह बड़ा सवाल है।

ऐसा नही है कि जिले अध्यक्ष के पद हेतु योग्य व अनुभवी युवाओ की कमी है,एक बड़ी लंबी फ़ौज कई वर्षों से युवक काग्रेस में सक्रिय है लेकिन उनको मौका नही दिए जाने से जिले भर में युवक काग्रेस के नेताओं में आक्रोश व्यपात है जिसका खामियाजा लोकसभा में काग्रेस के उम्मीदवार को उठाना पड़ेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment