Home » सिवनी » परसू साहू ने महिला को दी जान से मारने के धमकी

परसू साहू ने महिला को दी जान से मारने के धमकी

By: SHUBHAM SHARMA

On: Tuesday, January 9, 2018 1:56 AM

Google News
Follow Us

घर में घुसकर महिला से की मारपीट

धूमा थाना बंधा ग्राम निवासी एक महिला के साथ उसके घर में घुसकर कुछ लोगों के द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव के ही परसू साहूभागचंद साहूदिनेश साहू एवं अरविंद साहू के द्वारा गाँव की नेमती बाई पति जमना प्रसाद साहू व उनके भतीजे सुनील साहू के साथ जमकर गाली गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। इन आताताईयों के द्वारा महिला के साथ जमकर मारपीट भी की गयी बतायी जाती है।

बताया जाता है कि घायल महिला को पीड़ित के परिवार के द्वारा किसी तरह पुलिस थाने तक ले जाया गया। थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने मामले में तत्परता दिखाते हुए घायलों का मुलाहजा कराया और आरोपियों के खिलाफ धारा 45229432332450634 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

इसके साथ ही बताया जाता है कि पुलिस के द्वारा परसू साहूभागचंद साहूदिनेश साहू एवं अरविंद साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। मारपीट का कारण इन पंक्तियों के लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment