सिवनी: वैसे तो अखबार की कलम सच का आईना दिखाने का काम करती है तथा गलत गतिविधियो एवं समाज तथा लोगो के साथ हो रहे अन्याय को सामने लाने का प्रयास करने का काम करती है.
किन्तु बरघाट छेत्र एवं खासकर धारनाकला मे कुकुरमुत्ते की तरह पैदा हुऐ फर्जी पत्रकार जो एक वर्ष मे ही अनेको अखबार के पत्रकार तो बन ही जाते है और सोशल मीडिया मे अपने आप को ब्यूरो चीफ लिखने से भी बाज नही आते ऐसे कुकुरमुते समाज तथा पंचायत सरपंच तथा सचिवो को चमकाने तथा ब्लेक मेलिग करने से बाज नही आ रहे है.
पंचायत को पंचायत की बिना सहमति के ही हजारो रूपये के बिल थमाकर ब्लेक मेल कर रहे है और छेत्र के लिये सिर दर्द साबित हो रहे है जिस ओर जिला प्रशासन की ठोस कार्रवाई न होने से इनके हौसले भी दिनो दिन बुलन्द होते जा रहे है और उसका दुष्परिणाम सीधे साधे कर्मचारीयो तथा अधिकारियो को झेलना पड रहा रहा है.
महिला स्व सहायता समूहो को कर रहे टार्गेट
उल्लेखनीय है की शासन की मंशा के अनुरूप महिला स्व सहायता समूहो के द्वारा दस से पन्द्रह लाख रूपये जमा सिक्युरिटी के तौर पर किया गया है तब जाकर उन्हे धान खरीदी का दायित्व प्राप्त हुआ है.
वही दूसरी तरफ बात करे सहकारी समितियो की तो लाखो रूपये से लेकर करोडो रूपये की धान उपार्जन की वसूली बाकी है जिसकी वसूली सम्बंधित विभाग द्वारा कडाई से वसूली की कार्रवाई आज तक नही हुई है और आज यही कारण है सहकारिता समितिया लम्बे नुकसान और हानि के दौर से गुजर रही है और स्थिति यह है कर्मचारीयो को वेतन तक के लाले पडे हुऐ है वही दूसरी महिला स्व सहायता जिन्होने पहले भी धान उपार्जन का कार्य किया है.
उनके द्वारा शार्टेज राशि के साथ साथ मोटी रकम दस लाख रूपये अमानत के तौर पर मध्य प्रदेश सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड मे जमा कर धान उपार्जन का कार्य लिया गया जो असामाजिक तत्वो के गले की फास बनते दिखाई दे रहा है यहा यह बताना भी लाजिमी है धारनाकला लालपुर केकडई कल्याणपुर आष्टा पिपरिया धान उपार्जन केन्द्रो मे महिला स्व सहायता समूहो के द्वारा विधिवत रूप से धान खरीदी करते हुऐ नियमानुसार किसानो की धान को महत्व देते हुऐ तत्काल तुलाई तथा भराई भी की जा रही है.
बावजूद कुछ कतिपय तत्व शासन प्रकाशन को गुमराह करते नजर आ रहे है जबकि सिवनी बालाघाट सासंद डा ढालसिह बिसेन ने भी खरीदी केन्द्रो का निरिक्षण करते हुऐ खरीदी कार्य की प्रशंसा की है तथा प्रति दिन विभागीय अधिकारी तथा खरीदी से जुडा विभाग केन्द्रो का निरिक्षण करते हुए दिखाई दे रहा है इसके बाद तत्व अपने स्वार्थ के चक्कर तथा ब्लेक मेलिग मे समूहो पर दबाव बनाने के प्रयास करते नजर आ रहे है जिला कलेक्टर इस दिशा मे ऐसे फर्जी तत्वो पर लगाम कसेगेऐसी अपेक्षा व्यक्त की गई है