सिवनी, बरघाट,धारनाकला: बंदोबस्त अधिकारी की कलम से हो गई शासकीय भूमि संशोधित। (Bandobast adhikari ki kalam se ho gayi shashakiya bhoomi sanshodhit.)
सिवनी बालाघाट रोड से लगी बेश कीमती शासकीय भूमि जो की राजस्व रिकार्ड में जनपद सभा सिवनी के नाम से दर्ज है संशोधित भी हो गई तथा लाखों रुपये के मूल्य बिक्री भी हो गई.
किन्तु भूमि स्वामी जनपद सभा सिवनी के जवाबदारों को इस बात की भी भांक तक नहीं है और वर्तमान में भूमि को सुरक्षित करने के लिए जनपद सभा सिवनी के द्वारा तहसीलदार तथा जिला कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
वर्ष 1991 में हो चुकी है शासकीय भूमि संशोधित
उल्लेखनीय है कि जनपद सभा सिवनी के नाम से राजस्व रिकार्ड में दर्ज भूमि का रकबा वर्ष 1988/89 में 0.59 हेक्टेयर था किन्तु जानकारी के अनुसार वर्ष 1991 में इस शासकीय भूमि का कीमती हिस्सा जो की सिवनी बालाघाट रोड से लगा है.
संशोधित निजी तौर पर किन कारणों से किया गया है, जिसकी जानकारी भी रिकार्ड के आधार पर निकाली जाने की तैयारी जनपद सभा सिवनी के साथ-साथ नागरिकों द्वारा भी की जा रही है, ताकि शासकीय भूमि कैसे संशोधित की गई इसका खुलासा भी हो सके।
एक करोड़ रुपये की है भूमि
उल्लेखनीय है कि जनपद सिवनी की जिस कीमती भूमि का संशोधन राजस्व रिकार्ड में निजी तौर पर किया गया है, वर्तमान में इस भूमि का बाजारी मूल्य एक करोड़ रुपये आकर्षित हो रहा है, क्योंकि बस स्टैंड में स्थित इसी भूमि से लगी भूमि चालीस हजार से पैंतालीस सौ रुपये प्रति वर्ग फीट के भाव में खरीदी और बेची जा रही है, यही कारण है की आज की स्थिति में बस स्टैंड से लगी यह भूमि कीमती हो चुकी है और शासकीय भूमि में हुए परिवर्तन को लेकर चर्चाएँ का बाजार गर्म है।
भूमि संशोधित होने के बाद हुआ खसरा परिवर्तन
उल्लेखनीय है कि जनपद सभा सिवनी के नाम से दर्ज भूमि का खसरा नंबर वर्ष 1988/89 में 960 था, किन्तु कीमती भूमि के संशोधन होने के बाद खसरा नंबर 596/960/1, 596/960/2, 596/960/4, और 5 में परिवर्तित होकर भूमि की बिक्री भी हो गई, जहां पर कुछ भाग को छोड़ दें तो संशोधित भूमि में आलीशान दुकानें तथा भवन निर्मित हो चुके हैं और शेष भूमि पर भूमाफियों की नजरें जमी हुई हैं।
जनपद पंचायत सिवनी क्या निकाल पायेगी जमीन
उल्लेखनीय है कि इतने लंबे समय के बाद जनपद पंचायत सिवनी के द्वारा अपनी जमीन को सुरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है और इस संबंध में जिला कलेक्टर तथा तहसीलदार को भी आवेदन प्रस्तुत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
जब इस संबंध में जनपद अध्यक्ष किरण भलावी तथा मुख्य कार्य पालन अधिकारी सिवनी से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया है कि भूमि संशोधन की जानकारी उन्हें नहीं है और न ही जनपद पंचायत सिवनी द्वारा कोई सहमति दी गई। फिर भी हमारे द्वारा हमारी भूमि सुरक्षित करने के प्रयास किए जा रहे हैं और इस संबंध में निष्पक्ष जांच करवाई जा रही है, जमीन सुरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।
भूमि के मद्द परिवर्तन के लिए प्रयास जारी
यहां यह बताना भी लाजिमी है कि वर्तमान तक तो यह कीमती भूमि जनपद सभा सिवनी के नाम पर ही दर्ज है, किन्तु ग्राम पंचायत धारणाकला के द्वारा भी यह कीमती भूमि ग्राम पंचायत धारणाकला के नाम पर संशोधित करने की मांग तहसीलदार तथा जिला कलेक्टर से की गई है और इस संबंध में सिवनी बालाघाट सांसद ने भी पत्र लिखकर भूमि ग्राम पंचायत धारणाकला के नाम पर करने की अनुशंसा की है।
यहां यह बताना भी मुनासिब होगा कि कुछ समय पूर्व ही इस कीमती भूमि पर आवागमन को ध्यान में रखकर सीमेंट कांक्रीट रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसे जनपद सिवनी द्वारा रोकवा दिया गया है। तभी से इस स्थिति बनी हुई है कि क्या इस कीमती भूमि पर कभी विकास की संभावनाएं बन पाएगी, वही दूसरी तरफ समाचार पत्रों के माध्यम से अनेक बार सम्बंधितों का ध्यान आकर्षित किये जाने पर भूमाफियों ने धमकी देते हुए भी नजर आ रहे हैं।