छिंदवाड़ा, सिवनी: वक्त का फायदा उठते हुए अपने ही उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी करते हुए अधिक राशि वसूलने के मामले की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने नाहर गैस एजेंसी के संचालक पर 420 का मामला दर्ज कि.
जानकारों के मुताबिक यह खेल वर्षों से खेला जा रहा है कभी उपभोक्ता के नाम बदलने, अतिरिक्त गैस सिलेंडर व अन्य छोटे-मोटे मामलों में भी अधिक राशि वसूलने का या खेल वर्षों से अनवरत जारी है।
एक मात्र गैस एजेंसी होने के कारण इनकी मोनोपोली वर्षों से यहां जमी हुई है । जानकार बताते है इनका व्यवहार भी ठीक नही है इसी व्यवहार के चलते कई बार एजेंसी संचालक के साथ मारपीट भी हो चुकी है .
लाडली बहना योजना के हितग्राहियों से उज्जवला गैस कनेक्शन के नाम पर 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने नाहर गैस एजेंसी द्वारा 850 रुपए की अवैध वसूली की जा रही थी। कई हितग्राहियों से एजेंसी संचालक द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से राशि ली जा रही थी।
मामले की शिकायत कलेक्टर को मिलने पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जितेंद्र शिल्पी को एजेंसी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने पांढुर्णा थाने पहुंचकर नाहर गैस एजेंसी के संचालक राजेंद्र नाहर और उनके पुत्र क्षेणिक नाहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं। पुलिस ने एजेंसी संचालक के खिलाफ 420 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
ज्ञात हो कि पांदुर्णा में ई के वाय सी सहित अन्य कागजी प्रक्रिया पूरा कराने के नाम पर नाहर गैस एजेंसी के द्वारा 850 रूपए ग्राहकों से वसूले जा रहे थे। इस बात की शिकायत स्थानीय भाजपा नेता गणेश बालपांडे द्वारा प्रशासन को की गई थी। जिस पर यह कार्यवाही की गई है ।
ज्ञात हो की नाहर बंधुओं का काम गैस एजेंसी का ही है । चारो भाई छिंदवाड़ा, पांडूर्णा ,सिवनी जिले का काम सम्हाल रहे है ।