Seoni News – सिवनी में भूकंप: रात 2 बजकर 5 मिनिट और सुबह 5 बजकर 31 मिनिट पर भूकंप, तीव्रता 1.8 व 2.2 दर्ज. सिवनी में आज लगातार 5वे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए।
3 अक्टूबर को रात्रि 2 बजकर 5 मिनिट पर आए भूकंप की तीव्रता 1.8 और सुबह 5 बजकर 31 मिनिट पर आए भूकंप की तीव्रता 2.2 दर्ज हुई।
सिवनी जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में वर्षों से बारिश के बाद लगातार ही भूकंप के झटके महसूस होते रहे है, इस वर्ष भी लगातार भूकंप के झटके महसूस हो रहे है।
सिवनी में भूकंप की वजह से डर का माहौल बना हुआ है, सभी का मन दहशत से भरा हुआ है, लोगों को इस बात की चिंता अत्यधिक सता रही है कि कही कोई तीव्र भूकंप ज्यादा समय के लिए ना आजाए।