सिवनी, छपारा: सिवनी जिले के छपारा बस स्टैंड में हे शुक्रवार को असली किन्नरों का नकली किन्नरों के साथ मारपीट का मामला थाने पहुंचा।
ज्ञात हो कि हमेशा की तरह सावन के महीने में सिवनी से आई किन्नरों की टोली ने आरोप लगाया की आदेगांव से आए नकली किन्नरों ने वेवजह हमसे लड़ाई किया और हमारे एरिया में आकर लोगो के घरों में चोरी करते है और बदनाम हम असली किन्नर हो रहे है.
छपारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी किन्नरों को पुलिस के वाहन में भी डाल कर थाने ले गई का एवं दोनों पक्ष की बातें सुनने के बाद उचित कार्यवाही की ।