सिवनी, धारनाकला (एस. शुक्ला): ग्राम पंचायत धारनाकला सरपंच रंजीता बोपचे तथा सचिव सुनील बिसेन के द्वारा आज ग्राम पंचायत धारनाकला मे गरीब परिवार की मृत्यु उपरान्त मिलने वाली राशि का भुगतान परिवार के सदस्यो को किया.
तथा मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओ से उन्हे अवगत कराते हुऐ शासन की योजनाओ से जुडे रहने का आग्रह करते हुऐ उन्हे सम्मान के साथ राशि भी भेट की.
उल्लेखनीय है की मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जन कल्याण कारी अनेको योजनाओ का संचालन स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है और महिलाओ के लिये प्रदेश के मुखिया द्वारा सरकारी योजनाओ का जैसा पिटारा सा खोल दिया गया है.
सरकार की योजनाओ मे बेटी बचाओ बेटी पढाई सुकन्या समृद्धि योजना प्रधान मन्त्री उज्ज्वला योजना सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना फ्री सिलाई योजना प्रधान मन्त्री समर्थ योजना के साथ वर्तमान लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रूपये सीधे खाते मे आने से महिलाऐ उत्साहित है और सरकार की योजनाओ से लगातार जुडकर लाभ भी ले रही है.
महिलाओ को इस योजना के तहत वार्षिक 12हजार रूपये की राशि भी सीधे उनके बैक खाते मे जायेगी ऐसी अनेको योजनाऑ का लाभ मिलने से गरीब भी राहत की सांस लेते नजर आ रहे है.
वही दूसरी तरफ संबल योजना के तहत भी गरीब परिवार को लाभ मिल रहा है जिसमे प्रदेश के मुखिया की पहल पर राज्य के करोडो असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये जन कल्याण संबल योजना प्रारम्भ की गई है.
जिसमे योजना अन्तर्गत अंत्येष्टि सहायता के रूप मे पाच हजार रूपये सामान्य मृत्यू सहायता राशि दो लाख रूपये तथा दुर्घटना मे मृत्यू उपरान्त सहायता राशि चार लाख रूपये तथा आंशिक दिवयागंता राशि एक लाख की सहायता राशि प्रदेश मे मिल रही है और इसी योजना के तहत सरपंच रंजीता बोपचे ने आज राशि का वितरण पारदर्शिता के साथ किया है