सिवनी । सिवनी के समस्त शासकीय और निजि महाविद्यालय अब रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय जबलपुर की बजाय छिंदवाड़ा में खुलने वाले छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के अधीन काम करेंगे।
हाल ही प्रकाशित राजपत्र में उक्त आशय की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। गज़ट नोटिफिकेशन में छिंदवाड़ा जिले में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का गठन करने की बात कही गयी है। छिंदवाड़ा विश्व विद्यालय के अधीन छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और बैतूल जिलों को शामिल किया गया है।
ज्ञातव्य है कि सिवनी का सबसे पुराना शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सबसे पहले डॉ.हरि सिंह गौर विश्व विद्यालय सागर का अंग रहा है। सालों तक सागर विश्व विद्यालय के अधीन रहने के बाद सिवनी से सागर की दूरी ज्यादा होने पर सिवनी जिले को जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय के अधीन कर दिया गया था। सिवनी से जबलपुर की दूरी 145 किलोमीटर है।
अब नये गज़ट नोटिफिकेशन के उपरांत सिवनी के महाविद्यालयों को छिंदवाड़ा में बनने वाले छिंदवाड़ा विश्व विद्यालय के अधीन कर दिया जायेगा। सिवनी से छिंदवाड़ा की दूरी 70 किलोमीटर है। छिंदवाड़ा विश्व विद्यालय का मुख्यालय छिंदवाड़ा में ही रखा जायेगा।