Home » मध्य प्रदेश » MP Weather: एक तरफ चक्रवाती तूफान तो दूसरी तरफ मानसून, एमपी के इन 14 जिलों में बारिश के बढ़े आसार, 15 जून के बाद बदलेगा करवट लेगा मौसम; IMD ALERT

MP Weather: एक तरफ चक्रवाती तूफान तो दूसरी तरफ मानसून, एमपी के इन 14 जिलों में बारिश के बढ़े आसार, 15 जून के बाद बदलेगा करवट लेगा मौसम; IMD ALERT

By: SHUBHAM SHARMA

On: Tuesday, June 13, 2023 5:01 PM

MP-WEATHER
MP Weather: एक तरफ चक्रवाती तूफान तो दूसरी तरफ मानसून, एमपी के इन 14 जिलों में बारिश के बढ़े आसार, 15 जून के बाद बदलेगा करवट लेगा मौसम; IMD ALERT
Google News
Follow Us

MP Weather: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसके गुजरात के तटों के अलावा अन्य राज्यों पर भी प्रभाव देखने को मिल सकता है।

अरब सागर में बने चक्रवात के कारण मध्य प्रदेश (MP Weather) में इंदौर (INDORE), भोपाल (BHOPAL), ग्वालियर (GWALIOR) और जबलपुर (JABALPUR) में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather) के अनुसार, 13 और 14 जून को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी पड़ सकती है, लेकिन कुछ शहरों में बूंदाबांदी की संभावना भी है। 15 जून के बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

आज इन जिलों में बारिश-छाएंगे बादल

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में भोपाल (BHOPAL), रीवा (REWA), नर्मदापुरम (NARMADAPURAM) संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं धार (DAHR), इंदौर (INDORE), खंडवा (KHANDWA), खरगोन (KHARGONE), बड़वानी (BADWANI), बुरहानपुर (BURHANPUR), उज्जैन (UJJAIN), छिंदवाड़ा (CHHINDWARA), सागर (SAGAR), सिवनी (SEONI) और गुना (GUNA) में भी बादल छा सकते हैं।

जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ छींट पड़ सकती हैं। ग्वालियर-चंबल संभाग में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इंदौर में 13 और 14 जून को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

14 JUNE से MADHYA PRADESH में मौसम में बदलाव देखने की संभावना है

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, जबलपुर में चक्रवात के असर से 15 जून तक बादल छाए रहेंगे और तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ वर्षा के आसार हैं।

इस दौरान तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं होगा। 13 जून के बाद अरब सागर से आ रही नमी और जम्मू-कश्मीर में आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ग्वालियर सहित अंचल में अधिकांश स्थानों पर तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

भोपाल में 13 और 14 जून को बादल छाएंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। यदि 15 जून को बादल रहेंगे, तो 16 जून को मौसम साफ रह सकता है।

मध्य प्रदेश में चक्रवात का असर

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में अरब सागर में बना चक्रवात पोरबंदर से 310 किलोमीटर दूर गुजरात और उससे सटे क्षेत्र में सक्रिय है। इसके असर से मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी।

दोपहर के बाद गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना भी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवाती हवा बनी हुई है, जो झारखंड और बंगाल के रास्ते बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके असर से उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश क्षेत्र में रीवा संभाग में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment