सिवनी: 2024 से पहले मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है. आगामी कुछ महीनो में मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल बजने वाला है. चुनावी बिगुल बजने से पूर्व मध्यप्रदेश में लगातार ही भाजपा में हलचल देखने कोम मिलने लगी है.
सिवनी जिले में कुछ सप्ताह पूर्व संगीता वरकड़े को नमो सेना इंडिया का सिवनी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. उसके बाद बीते दिनों इन्हें मध्यप्रदेश की कमान सौंप दी गयी है. जानकारी के अनुसार संगीता वरकड़े को मो सेना इंडिया की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
संगीता वरकडे को कुछ सप्ताह पूर्व जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति मिलने और अब मध्यप्रदेश की कमान मिलने के बाद यह तो साफ़ है कि इन्हें आगामी विधानसभा चुनावों में बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है इस बात के कयास लगाये जा रहे है.
संगीता वरकडे को नमो सेना इंडिया की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होते ही सोशल मीडिया पर उन्हें बढ़ाई देने वालों की कतार लगी हुई है.
आगामी विधानसभ चुनाव में संगीता वरकडे दे सकती है विपक्ष को कड़ी टक्कर
सोशल मीडिया और चौराहों में चल रही हलचल की माने तो संगीता वरकडे आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष को कड़ी टक्कर दे सकती है जिसकी तैयारी उनके और संगठन के द्वारा अत्यधिक तेजी की जा रही है. हालाँकि संगीता वरकडे की बात करें तो उनका जनता के प्रति जो व्यवहार देखने मिलता है सिर्फ उनका व्यवहार ही विपक्ष को घुटनों पर लाने के लिए काफी है.