सिवनी: छिंदवाडा से चलने वाली पातालाकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express) और पेंचव्हेली पेसेंजर (panchvalley passenger express) सहित छिंदवाड़ा बैतूल (Chhindwara – Betul Passenger) से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन अब सिवनी जिले (SEONI Railway Station) से चलेंगी जिसके आदेश और समय सारणी भी जारो हो गयी है.
इसके साथ ही रीवा – इतवारी एक्सप्रेस (Rewa – Itwari Express) को हफ्ते में 4 दिन छिंदवाड़ा (Chhindwara) से होते हुए चलाने की अनुमति भी रेलवे बोर्ड से मिल गयी है।
रीवा – इतवारी एक्सप्रेस की बात करें तो यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन रीवा (Rewa) जबलपुर (Jabalpur) नैनपुर (Nainpur) सिवनी (Seoni) छिंदवाड़ा (Chhindwara) से होते हुए इतवारी (Itwari) तक चलेगी और इसी रूट से वापस आएगी.
इसके साथ ही रीवा – इतवारी एक्सप्रेस (Rewa – Itwari Express) के स्टॉपेज की बात करें तो इसमें सतना (Satna) मैहर (Maihar) कटनी (Katni) जबलपुर (Jabalpur) नैनपुर (Nainpur) सिवनी (Seoni) चौरई (Chourai) छिंदवाड़ा (Chhindwara) रामाकोना (Ramakona) सावनेर (Saoner) रहेगा।
अब तक इसके साथ ही रीवा – इतवारी एक्सप्रेस (Rewa – Itwari Express) इतवारी से नैनपुर, जबलपुर होते हुए रीवा तक जाती थी। और पातालकोट एक्सप्रेस एवं पेंचवैली एक्सप्रेस की भी सिवनी तक चलाने की मांग पूरी हो गई है।
तिथि का नहीं हुआ निर्धारण, ट्रेन की टाइमिंग जारी
इसके साथ ही जबलपुर- गोंदिया ट्रेन (Jabalpur Gondia) के परिचालन को भी रेलवे द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है। इस ट्रेन की बात करें टॉप यह प्रतिदिन (Daily) जबलपुर, कच्छपुरा, गढ़ा, नैनपुर, बालाघाट होते हुए गोंदिया तक चलेगी।
इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का सीआरएस पूर्ण, अनुमति का इन्तजार
मंडला – नैनपुर – सिवनी – छिंदवाड़ा (Mandla – Nainpur – Seoni – Chhindwara) के बीच ब्राडगेज की विद्युतीकरण रेल लाईन का कार्य के साथ बीते माह की 24 तारिख को सिवनी यार्ड व सिवनी रेलवे स्टेशन- चौरई के मध्य इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का सीआरएस भी किया जा चुका है.
जिसकी रिपोर्ट भी रेलवे बोर्ड को सौंपी दी गयी है, लेकिन रेलवे बोर्ड ने अभी तक सिवनी से चौरई के बीच हुए विद्युतीकरण कार्य को स्वीकृति नहीं दी , जब तक रेलवे द्वारा स्वकृति नहीं दी जाएगी यहाँ ट्रेनों को सञ्चालन संभव नहीं है.
दो दिनों में मिल सकती है सिवनी से रेल सेवा को अनुमति
हालांकि स्थानीय अधिकारियों की बात करे तो उनका मानना है कि एक दो दिनों में आदेश जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है। यानी ट्रेन किस दिन से चलाई जाएगी इस संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को फैसला लेना है।