सिवनी/बालाघाट: बीते कई वर्षों से सिवनी जिले वासियों को सिवनी जिले में रेल परिचालन के साथ साथ भोपाल और दिल्ली तक रेल कनेक्टिविटी का इंतजार बेसबरी से था. जिसे लेकर सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन लगातार प्रयास कर रहे थे और उनके यह प्रयास अब सफल होते दिखाई दे रहे है. बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र पूरी तरह से प्रदेश की राजधानी भोपाल और देश की राजधानी दिल्ली से रेल के माध्यम से कनेक्ट हुआ है।
बीते दिन यानी 1 मार्च को रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड ने सिवनी बालाघाट संसदीय क्षेत्र में ट्रेनों के परिचालन के आदेश जारी किए हैं, हालाँकि तिथि का अभी भी पूरे संसदीय क्षेत्र को इन्तजार है.
जारी आदेश के अनुसार रीवा-ईतवारी एक्सप्रेस (Rewa – Itwari Express) को सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को जबलपुर (Jabalpur) नैनपुर (Nainpur) सिवनी (Seoni) छिंदवाड़ा (Chhindwara) होते हुए ईतवारी (Itwari) तक परिचालित किया जाएगा।
इसके साथ ही फिरोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस (Firozpur Chhindwara Patalkot Express) और पेंचवेली एक्सप्रेस (Panchvalley Express) को छिंदवाडा की जगह सिवनी से परिचालित किया जाएगा.
रेल मंत्रालय के इस फैसले से जिले वासियों में ख़ुशी की लहर है क्योंकि इससे सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र (Balaghat – SEONI) का भोपाल (Bhopal) और दिल्ली (Selhi) तक का सफर अत्यधिक रूप से आसान हुआ है।
बालाघाट को जबलपुर से गोंदिया तक मिली पैसेंजर ट्रेन
बालाघाट को जबलपुर से गोंदिया तक मिली पैसेंजर ट्रेन जो जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.21 को बालाघाट और 1.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी। गोंदिया से दोपहर 3.20 को रवाना होकर दोपहर 4.20 बजे बालाघाट और रात 12.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
इसके साथ ही तुमसर से तिरोड़ी (Tumsar to Tirodi) के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन (Special Train) को अब बालाघाट तक बढ़ा दिया गया है। यानी कि अब यह ट्रेन तुमसर से सुबह 10 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजे बालाघाट पहुंचेगी और बालाघाट से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर शाम 5.10 बजे तुमसर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: सिवनी से रवाना होगी पातालकोट और पेंचव्हेली पैसेंजर एक्सप्रेस, ट्रेनों का टाइम टेबल घोषित