सिवनी: सिवनी जिले के बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया (MLA Arjun SIngh Kakodiya) अपने कारनामों से लगातार पूरे प्रदेश में सुर्ख़ियों में बने हुए है, कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को ललकारते हुए कहा था कि दम है तो सिवनी एसपी और कलेक्टर को ससपेंड करके दिखाओ.
इसके बाद एक बार फिर बीते दिन कोतवाली सिवनी पहुंचकर धरने पर बैठ गए, प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिवासी देव स्थान पर हुई तोड़फोड़ के मामले FIR दर्ज करवाने को लेकर बरघाट विधायक कोतवाली पहुंचे थे और वहीँ धने पर बैठ गए.
इसकी जानकारी जैसे ही सिवनी एसपी को लगी वैसी ही सिवनी एसपी कोतवाली पहुंचे और बरघाट विधायक को समझाते हुए अपने विशवास में लेते हुए उन्हें धरने से उठाया.