धारनाकला (एस.शुक्ला): युवा कांग्रेस के जिला महामन्त्री तथा जनपद सदस्य राहुल उइके के द्वारा ग्राम अखीवाडा मे निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सम्पन्न किया गया
अपनी उपस्थिति नेत्र शिविर मे पहुचे गरीब लोगो का नेत्र परिक्षण कराया गया इस मौके पर राहुल उइके ने नेत्र शिविर मे पहुचे लोगो सै आशिर्वाद लेते हुऐ कहा की मै हमेशा गरीबो और असहाय लोगो की सेवा मे तत्पर रहूँगा.
यहा यह बताना भी लाजिमी है की राहुल उइके के द्वारा कोरोना काल एवम लाकडाउन के समय भी गरीबो के घर मे घर घर जाकर राशन एवं सब्जी तथा किराना से जुडी सामग्री गरीबो को उपलब्ध कराई गई थी तथा ऐसे विषम परिस्थिति मे गरीबो की मदद की गई थी
यही कारण है की जनसमुदाय भी उनके आयोजित कैम्प तथा आयोजन मे भारी तादाद मे अपनी उपस्थिति देते आ रहे है
Recent Comments