राशन आवंटन में फिर जमकर हुई कटौती, सिवनी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

rashan

सिवनी, धारनाकला (एस. शुक्ला): माह नवंबर के राशन आवंटन मे फिर जमकर कटौती की गई है जिससे माह नवम्बर के राशन वितरण मे सेल्समैनो को कठिनाइयो के दौर से गुजरना पड़ेगा.

चूकि कम राशन आवंटन होने से जिले की सभी राशन दुकानो मे राशन कम पहुचा है इस सम्बन्ध मे राशन वितरण करने वाले सेल्समैन ने बताया की प्रति माह राशन कार्ड धारियो को राशन वितरण करने के बाद भी प्रति माह राशन कार्ड के अनुपात से उन्हे राशन का आवंटन नही मिल रहा है जिससे राशन दुकानो मे विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है

फटी बोरियो मे कम आता है राशन

यहा यह भी उल्लेखनीय है की जहा राशन आवंटन मे लगातार कटौती होती है वही दूसरी तरफ फटी बोरियो मे चावल आता है तथा पचास किलो के माप से राशन दुकानो को प्रदाय बोरियो का वजन चालीस से पैंतालीस किलो का होता है जिससे हर माह राशन दुकानो को मिलने वाला राशन वैसे ही कम निकलने के चलते राशन वितरण मे सेल्समैन को भारी दिक्कत से गुजरना पड रहा है.

अनेको बार सौपा जा चुका है ञापन

यहा यह भी उल्लेखनीय है की सहकारिता से जुडी समितियो के सेल्समैनो के द्वारा तथा संघ के द्वारा राशन आवंटन मे भारी कटौती को लेकर जिला कलेक्टर एव सम्बन्धित विभाग को ञापन भी सौपा जा चुका है तथा मुख्य मन्त्री के सिवनी आगमन पर भी संघ के द्वारा ञापन सौपा गया है किन्तु राशन आवंटन मे लगातार हो रही कटौती पर विराम नही लगा है और राशन आवंटन मे लगातार कटौती का क्रम जारी.

यहा यह भी उल्लेखनीय है की एक तरफ हमारे प्रदेश के मुख्य मन्त्री जी राशन की काला बाजारी रोकने के लिये हर सम्भव नित नये नये प्रयोग कर रहे है किन्तु जमीनी हकीकत यह है की राशन कार्ड एवम सदस्य सख्या के माप से राशन दुकानो मे ही अनाज नही पहुच रहा है ऐसी स्थिति मे राशन आवंटन मे लगातार हो रही कटौती पर किसी का ध्यान नही है और यही कारण है लगातार राशन आवंटन मे कटौती का क्रम अनवरत जारी है.

पी ओ एस मशीन से नही घटता स्टाक

राशन वितरण करने वाले विक्रेताओ ने यह भी बताया की वे लगातार प्रति माह राशन का वितरण नियमित रूप से राशन कार्ड धारीयो को कर रहे है तथा माह मे 95 से 96 प्रतिशत राशन का वितरण कर रहे है किन्तु पी ओ एस मशीन मे राशन का स्टाक कम नही होता है और अधिकारियो से बात करने पर कहा जाता है की स्टाक की मात्रा रहने के कारण राशन आवंटन मे कटौती हो रही है.

वही दूसरी तरफ सेलसमेनो की बात माने तो उनका कहना है बहूत बुजुर्ग और असहाय लोगो को आफ लाईन भी राशन देना पडता है चूकी बहुत से गरीब जो चलने की स्थिति मे नही उन्हे फिंगर न आने पर भी राशन देना पडता है किन्तु इस ओर ध्यान देने वाला कोई नही.

वही यह बताना भी लाजिमी है आये दिन सर्वर समस्या बनी रहती है और शासन द्वारा बदले गये नियमो के तहत अब राशन वितरण के लिये कार्ड धारी के एक नही दो बार फिगर पी ओ एस मशीन मे लेने पडते है चूकि एक बार फिंगर लगाने पर रेगुलर के राशन एवम दूसरी बार मे प्रधान मन्त्री अन्न योजना के राशन लेने के लिये फिंगर देने पड रहे है

जबकि इससे पूर्व एक बार फिगर लगाने पर कार्ड धारी को राशन मिल जाता था किन्तु शासन के बदले नियमो से जहा एक दिन मे सैकड़ो गरीबो को राशन मिल जाता था अब आधे लोगो को राशन मिल पाई रहा है और इस प्रक्रिया मे राशन वितरण मे दोहरा समय लगने लगा है

गरीबो की थाली से दूर हुआ गेहू का आटा

यहा यह भी उल्लेखनीय है लगातार चार माह से गरीब राशन कार्ड धारियो को राशन दुकान से गेहू नही मिल रहा है पहले आधा चावल और आधा गेहू गरीब को मिल जाता था किन्तु अब लगातार चार माह से राशन दुकान मे चावल का ही आवंटन मिल रहा है जिससे गरीब को चावल मे ही सन्तुष्ट होना पड रहा है और यही कारण है की बाजार मे गेंहू का मूल्य आसमान छू रहा है ऐसी स्थिति मे गरीब की थाली रोटी लगभग गायब सी हो गई है

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Related Post

Leave a Comment