Loksabha Election 2019 : सिवनी कलेक्टर ने 7 पीठासीन अधिकारी को किया निलंबित
सिवनी-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने 7 पीठासीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।विगत विधान सभा चुनाव में ईव्हीएम मशीन की सीआरसी की कार्यवाही न करने की लापरवाही के कारण संबंधित पीठासीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिसमें विधानसभा क्षेत्र बरघाट के मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी रामगोपाल नामदेव पीटीआई उत्कृष्ट स्कूल केवलारी, विधानसभा क्षेत्र सिवनी के मतदान केन्द्र के पहाड़ी के पीठासीन अधिकारी सुरेश मर्सकोले प्रधान पाठक माध्यमिक शाला जेवनारा, मतदान केन्द्र सिवनी कार्यालय वनमण्डल अधिकारी उत्पादन वन मण्डल के पीठासीन अधिकारी मनोहर लाल डहेरिया प्रधान पाठक कन्या माध्यमिक शाला आदेगांव, मतदान केन्द्र प्राथमिक हड्डी गोदाम शाला के पीठासीन अधिकारी रमन कुमार उईके वरिष्ठ अध्यापक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केदारपुर, मतदान केन्द्र नगरपालिका कार्यालय भवन सिवनी के पीठासीन अधिकारी अनिता अहिरवार वरिष्ठ अध्यापक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकोड़ी, विधा विधानसभा क्षेत्र लखनादौन के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन बावली के पीठासीन अधिकारी महेश प्रसाद साहू उच्च श्रेणी शिक्षक कुकलाहा, मतदकेन्द्र उत्कृष्ट कार्यालय घंसौर के पीठासीन अधिकारी हेमलता उइके वरिष्ठ अध्यापक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदेगांव सहित कुल 7 पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया है।