US Election 2020: प्रेसिडेंशियल डिबेट में भारत का जिक्र, ट्रंप ने अपने बचाव में लिया तीन देशों का नाम

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
3 Min Read

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव प्रचार अब अपने चरम पर पहुंच गया है। बुधवार को चुनाव की पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार जो बिडेन और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्‍याशी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप आमने-सामने पेश हुए। इस प्रेसिडेंशियल डिबेट में कई बार भारत का नाम भी सामने आया। इस दौरान राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कई बार भारत का नाम लिया। उन्‍होंने कहा कि भारत, रूस और चीन कोरोना वायरस के आंकड़े छिपा रहे हैं। इसलिए इन देशों की सही तस्‍वीर सामने नहीं आ रही है। डेमोक्रेटिक प्रत्‍याशी बिडेन ने देश में कोरोना वायरस के प्रसार पर ट्रंप को घेरा। बिडेन ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका में वायरस के प्रसार को रोकने में विफल रहे हैं।

पहले भी भारत-अमेरिका की तुलना कर चुके हैं ट्रंप

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अपने संबोधन में यह आरोप लगाया कि भारत, चीन और रूस जैसे देश अपने यहां कोरोना वायरस संक्रमितों की सटीक जानकारी नहीं दे रहे हैं। इसके चलते इन देशों का सही तस्‍वीर सामने नहीं आ पा रही है। इन मुल्‍कों में कोरोना वायरस से कितने लोगों की मौत हुई है, यह आंकड़ा भी स्‍पष्‍ट नहीं है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी ट्रंप कई बार भारत-अमेरिका की तुलना कर चुके है। कोरोना वायरस की जांच के मामले टेस्टिंग की संख्‍या पर सवाल उठा चुके हैं।

कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर ट्रंप ने चीन पर किया प्रहार

कोरोना वायरस के प्रसार के लिए राष्‍ट्रपति ट्रंप ने चीन को दोषी ठहराया। उन्‍होंने कहा कि चीन ने जानबूझकर पूरी दुनिया को संकट में डाला। उन्‍होंने कहा कि अगर वक्‍त रहते चीन ने दुनिया को कोरोना वायरस की जानकारी दी होती तो यह स्थिति नहीं उत्‍पन्‍न नहीं होती। ट्रंप ने कोविड-19 को लेकर चीन के रहस्यमय अंदाज, इस बीमारी से जुड़े तथ्यों में पारदर्शिता की कमी और शुरुआती दौर में अमेरिका के साथ असहयोग के रवैये पर निराशा जताई है थी। ट्रंप ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वो कोरोना वायरस के संक्रमण जान-बूझकर फैलाने का जिम्मेदार पाया जाता है तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे।

प्रेसिडेंशियल डिबेट ट्रंप और बिडेन के बीच तीखी नोकझोंक

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में अब महज 35 दिन बचे हैं। इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप और बिडेन के बीच महाजंग शुरू हो गई है। ट्रंप और बिडेन के बीच आज पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। इस दौरान ट्रंप और बिडेन के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। इसमें  कोरोना महामारी, वैक्सीन, सुप्रीम कोर्ट में जज की नियुक्ति, टैक्स समेत कई मुद्दों पर ट्रंप और बिडेन भिड़े। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में जनमत तय करने में इस डिबेट की अहम भूमिका होगी। ट्रंप और बिडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में दोनों ने एक-दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया।

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.