ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने पीएम मोदी से की मुलाकात, G-7 की बैठक में शामिल होने का दिया न्यौता

By Khabar Satta

Updated on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन की ओर से जी-7 देशों की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया। पीएम मोदी ने जॉन्सन के साथ हाल ही में टेलीफोन पर हुई बातचीत का उल्लेख करते हुए कोविड महामारी के बाद की स्थिति में भारत-ब्रिटेन भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने व्यापार, निवेश, रक्षा , सुरक्षा, आव्रजन, शिक्षा, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंंधों की पूरी क्षमता तथा संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए रोडमैप बनाने की बात कही। रॉब ने जॉन्सन की ओर से प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं और हाल ही में ब्रिटेन की सह-मेजबानी में हुए जलवायु सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया।

PunjabKesari

रॉब ने कहा कि ब्रिटेन सरकार की साझा मूल्यों और हितों के आधार पर भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाने की प्राथमिकता है जिससे कि साझा वैश्विक चुनौतियों का मिलकर मुकाबला किया जा सके। ब्रिटिश विदेश मंत्री ने मोदी को जॉन्सन की ओर से जी-7 देशों की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। यह बैठक अगले वर्ष 2021 में ब्रिटेन की अध्यक्षता में होगी। मोदी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह अगले महीने देश के 72 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर जॉन्सन का स्वागत करने को उत्सुक हैं।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment