सिवनी: सिवनी जिला मुख्यालय के मठ मंदिर खेत के कुएं में आज 19 मई 2024 को लगभग 4 बजे एक युवक की लाश मिली है . सिवनी कोतवाली टीआई सतीश तिवारी समेत SDERF की टीम लाश को निकालने के लिए मौक़े पर पहुंच चुकी है. और शव को कुएँ से बाहर निकाला जा चुका है .
प्राप्त जानकारी के अनुसार मठ मंदिर के समीप स्थित कुएं में विनय डहेरिया पिता ठाकुर सिंह डहेरिया (29) निवासी जनता नगर सिवनी जो लगभग 2 साल से मठ मंदिर के समीप रह रहा था।
विनय के छोटे भाई अजय डेहरिया ने बताया कि विनय फर्नीचर का काम करने के साथ ही संगीत में उसकी रुचि थी। विनय डहेरिया का शव मिलने पर परिजनों ने इस मामले में उसकी हत्या किए जाने का भी आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से जांच की मांग कर रहे हैं। विनय का शव जिला अस्पताल सिवनी में रखा गया है। जहां सोमवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।।