जौनपुर । मीरगंज थाना अंतर्गत अगहुआ गांव में रविवार शाम अपने मायके आयी महिला अपने दो अबोध जुड़वा लडकों और एक चार वर्षिय लडकी के साथ कुएं में छलांग लगा दी।
दोनों मासूमों की मौत हो गई। बच्ची लापता है जबकि महिला को बचा लिया गया।
दिया। महिला के कुएं में छलांग लगाते ही आसपास देख रहे ग्रामीण दौड़कर पुनीत के पास पहुंचे ग्रामीणों ने किस प्रकार महिला को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों जुड़वा बच्चों की मौत हो चुकी थी जबकि लडकी शव को ग्रामीण कुए से निकालने मे जुटे है।
बताया गया कि मीरगंज थाना के अगहुआ गांव निवासी छोटेलाल प्रजापति की पुत्री अन्तिमा की शादी पांच साल पहले सिकरारा थाना के चकमैथा डमरुआ निवासी सतीश के साथ हुआ था अन्तिमा जनवरी माह में मायके आयी थी। उसका पति सतीश मुम्बई रहता है।
रविवार की शाम अन्तिमा अपने दोनों नौ माह के जुड़वा बच्चों और चार वर्षीय लड़की श्रेया लेकर सुनसान जगह स्थित एक कुएं मे कूद गयी। पास के खेतों में काम करने वालों ने उसे कूदते देख लिया तो दौड पडे और किसी तरह पहले अन्तिमा को बाहर निकाला।
जब तक दोनों बच्चों को निकाला गया तब दोनों की डूबने से मौत हो गयी। ग्रामीणों के प्रयासों के बाद भी बड़ी को कुएं से नहीं निकाला जा सका।
महिला के मायके के लोगों ने उसके ससुरालीजन को घटना की जानकारी दे दी है। मायके वालों के अनुसार महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसकी दवा चल रही है।
घटना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने जेसीबी मशीन की मदद से कुएं से बच्ची को निकालने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक तलाश जारी थी। पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।