लखनऊ । विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए उप्र पुलिस वांछित और इनामी बदमाशों की धरपकड़ जारी है। इसी के तहत चौबीस घंटे के भीतर पुलिस ने जनपद बस्ती, बुलंदशहर, कानपुर देहात, हरदोई, लखनऊ और उन्नाव से आठ इनामी बदमाश पकड़े हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
इन जिलो में मिले 25-25 हजार के तीन इनामी बदमाश
जनपद बस्ती लालगंज पुलिस ने रोडवेज तिराहे के पास से वीरेन्द्र बहादुर उर्फ बब्बू, विशाल, टुनटुन उर्फ कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे एक हजार 400 रुपये नगद बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो थाना लालगंज पर पंजीकृत गंभीर मुकदमों में वांछित चल रहे थे। हरदोई के कछौना थाना पुलिस ने टिकवामऊ मोड़ के पास से पुरस्कार घोषित अभियुक्त रामकिशोर अवैध तमंचे संग गिरफ्तार किया।
इसी तरह जनपद बुलंदशहर की कोतवाली देहात पुलिस ने के बीती रात अडौली तिराहे के पास से पुरस्कार घोषित अभियुक्त रोहित राणा को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे एक तमंचा 315 मय कारतूस बरामद हुए है।
इसी तरह कानपुर जिले के गजनैर थाना क्षेत्र गोगूमऊ क्रासिंग के पास से 25 हजार पुरस्कार घोषित अभियुक्त जियालाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस बरामद हुए।
उन्नाव और लखनऊ से भी पकड़े गए इनामी बदमाश
प्रदेश की राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र के मलिहाबाद थान पुलिस ने दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को शुक्रवार को दस हजार रुपये के इनामी बदमाश शाहरूख को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस बरामद हुए। उसके विरूद्ध जनपद लखनऊ के विभिन्न थानों में चोरी, धोखाधड़ी, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के 07 अभियोग पंजीकृत है।
इसी तरह उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच पुलिस के सहयोग से 20 हजार का इनामी बदमाश मुकीस को हरदोई-उन्नाव बार्डर के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस बरामद हुए।