लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में राहत देने का ऐलान किया है. 1 जून से जिन जिलों में 600 से कम एक्टिव मामले होंगे, उन जिलों में कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में राहत दी गई है.
UP के मुख्य सचिव ने आज 30 मई रविवार को ऐलान किया कि 1 जून से उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में ढील, यहाँ अब शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी. UP सरकार इन पाबंदियों से जुड़ा ब्योरा जल्द सार्वजनिक करने वाली है.
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में यूपी में कोविड केस 34 हजार के रिकॉर्ड स्तर से ऊपर चले गए थे, जो अब करीब रोजाना दो हजार तक ही रह गए हैं.
इन ज़िलों में अभी नहीं मिलेगी राहत
यूपी में अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू करते हुए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के उन ज़िलों में 1 जून से शर्तों के साथ लॉकडाउन में राहत दी जाएगी, जिनमें कोरोना के एक्टिव मामले 600 से कम हैं. ज़िले में अगर केस 600 भी हैं तो वहां राहत नहीं दी जाएगी.
ऐसे में फिलहाल मेरठ, लखनऊ, वाराणसी और गाज़ियाबाद जैसे ज़िलों को इस अनलॉक में राहत नहीं मिलेगी. इसके अलावा मुज़फ्फरनगर, बरेली, झांसी, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र और जौनपुर जैसे ज़िलों में भी अभी राहत नहीं दी जाएगी.