UP LOCKDON NEWS: 31 मई तक उत्तर प्रदेश रहेगा लॉकडाउन

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

cm_yogi

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज 22 मई को कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) की समयसीमा को आगे बढ़ाया गया है, जो की अच्छा निर्णय है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने आज शनिवार 22 मई को नया आदेश जारी करते हुए पूरे उत्तरप्रदेश में 31 मई की सुबह 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रखने का ऐलान किया है.

UP के लोगों का मिल रहा सहयोग

जारी बयान में कहा गया, ‘उत्तर प्रदेश (UP Government) सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को अत्यधिक सुरक्षित रखने के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित है, इसी भावना के उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड की इस दूसरी लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) की नीति अपनाई है.

और तो और सरकार को भी प्रदेशव्यापी कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. लगातार ही कोरोना वायरस संक्रमण के केस प्रदेश में कम होते नजर आ रहे है, संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे सहायता मिल रही है. अभी हालत देखते हुए पाबंदियां जारी रखने की जरूरत है. इसलिए सरकार ने 31 मई सुबह 7 बजे तक ये जारी रखने का निर्णय लिया है.

UP में अब 1.97 फीसदी रह गया पॉजिटिविटी रेट

बीते 24 घंटे के प्राप्त कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में 6046 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में 17,540 मरीजों ने कोरोना वायरस संक्र्मन्द से जंग जीत कर घर पहुंचे है, UP में अब रिकवरी रेट 93.2 फीसदी पर पहुंच गया है. जबकि पॉजिटिविटी रेट भी कम होकर अब 1.97 फीसदी पर आ गया है.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment