सीतापुर । आपदाकाल में आरएसएस के स्वयंसेवक हमेशा से बढ़-चढ़कर समाज के लिए योगदान करते रहें हैं। कोरोना संकट हो या फिर देश पर पूर्व में आयी अन्य तरह की अनेकों विपदाओं के समय आरएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक रामय ने अनुषांगिक संगठन सेवा भारती व अन्य सम वैचारिक संगठनों के सहयोग से शहर के आनंदी देवी विद्या मंदिर विद्यालय में बनाए गए कोविड आईशोलेशन सेंटर का आज औपचारिक शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कही
आरएसएस ने मंगलवार शाम से बनाये गए आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ कर दिया है। जिला प्रचारक उपेन्द्र ने ‘खबर सत्ता’ से बताया कि इस आइसोलेशन सेंटर में ऐसे मरीजों के लिए रहने, खाने व अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुओं का इंतजाम किया गया है जो कोविड से तो संक्रमित हैं पर ऑक्सीजन लेवल 90 से अधिक है।
उन्हें घर मे आइसोलेशन की सलाह दी गयी हो,परन्तु उनके घर,परिवार में जगह की कमी अथवा देखरेख करने वालों की कमी हो।
स्नान ध्यान से लेकर भोजन तक रहेगा पूरा प्रबन्ध
जिला प्रचारक ने बताया कि इस आईशोलेशन सेंटर में 30 बेड की व्यवस्था के साथ-साथ सुबह योग व्यायाम की व्यवस्था रहेगी।इसके अलावा महिला व पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग रहने व स्नान ध्यान की अलग समुचित व्यवस्था के साथ सामान्य औषधि, काढ़ा, सेनेटाइजर के साथ उनके भोजन आदि की व्यवस्था की गईं हैं।
इस अवसर पर मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री प्रधानाचार्य राम निवास, जिला प्रचारक उपेंद्र, भाजपा नगर अध्यक्ष आकाश बजरंगी, आशीष कश्यप, भूप राम, शिवांशु मिश्रा मौजूद रहे।