उत्तरप्रदेश: शनिवार सुबह 10 जुलाई को स्वप्न फाउंडेशन के युवा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, श्री स्वतंत्र देव सिंह जी एवं डी•एफ•ओ श्री रवि कुमार सिंह जी के साथ वन मोहत्सव के अवसर पर गोमती नगर रिवर फ्रंट के पास पोधा रोपण का आयोजन किया
इस आयोजन में माननीय ने वृक्षारोपण किया और संस्था के रेंजर्स को अपनी धरती की सुरक्षा तथा सुन्दरता के लिए काम करने रहने के लिए प्रोत्साहित किया इस कार्यक्रम में 100 से अधिक वृक्षों को रोपित किया गया जो आगे चल कर किसी की छाया की वजह बनेंगे।
स्वप्न के युवा रेंजर्स ने इस कार्यक्रम ये दौरान यह भी निश्चित किया की न सिर्फ वो यहां पौधे लगाएंगे परंतु इनके बढ़ने तक इतना ध्यान भी रखेंगे ।