Home » उत्तर प्रदेश » UP के हर एक जिलों में ऑक्सीजन आपूर्ति पर 24 घंटे रखी जाए नजर – CM Yogi Adityanath

UP के हर एक जिलों में ऑक्सीजन आपूर्ति पर 24 घंटे रखी जाए नजर – CM Yogi Adityanath

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
up_cm_yogi_in_west_bangal

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित ​के 23,333 नए केस आए हैं। वहीं, 34,636 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 2,33,981 एक्टिव केस हैं। यह जानकारी रविवार को सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक शिशिर ने दी।

उन्होंने बताया कि बीते 30 अप्रैल की तुलना में प्रदेश में 77 हजार केस कम हुए हैं। अब तक 12,54,045 नागरिकों ने कोरोना को मात दी है।

रविवार को टीम-09 ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि प्रदेश में 04 करोड़ 29 लाख 53 हजार 900 हो चुका है। बीते 24 घंटे में 02 लाख 29 हजार 186 टेस्ट हुए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से टेस्टिंग को तेज करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रयोगशालाओं की क्षमता को बढ़ाने की कार्रवाई तेज किया जाए।

योगी ने कहा कि बेड्स, चिकित्सा उपकरण मानव संसाधन को दोगुना किए जाने की दिशा में तेजी से कार्यवाही की जाए। ऑक्सीजन की बेहतर होती आपूर्ति के दृष्टिगत एल-2 और एल-3 श्रेणी के अस्पतालों में एक लाख बेड की क्षमता करने की कार्यवाही तेज की जाए। अगले कुछ दिनों में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 15 हजार ऑक्सीजन बेड और बढ़ाये जाने की तैयारी है।

उन्होंने कहा कि सभी 75 जिलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर 24×7 नजर रखी जाए। बीते 24 घंटों में 950 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति-वितरण कराया गया है। लखनऊ, कानपुर व आसपास के जिलों के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस से आपूर्ति कराई गई है।

वहीं, सहारनपुर, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर आदि निकटस्थ जिलों के लिए बेहतर प्रबंध किए जा रहे हैं। वाराणसी के लिए 40 टन ऑक्सीजन कल भेजी गई है। गोरखपुर व आसपास के जिलों के लिए विशेष ट्रेन चलाये जाने की तैयारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, कोविड को हराकर स्वस्थ हुए कुछ लोगों में मानसिक व शारीरिक समस्या होने के केस सामने आए हैं। इन पोस्ट कोविड समस्याओं के त्वरित निदान के उद्देश्य से सभी 75 जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड हॉस्पिटल का संचालन किया जाए।

यहां मनोचिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट की तैनाती की जाए, ताकि आवश्यकतानुसार लोग इनसे परामर्श प्राप्त कर सकें। मुख्यमंत्री योगी ने स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग कार्य युद्ध स्तर पर करने का निर्देश ​दिए हैं।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook