मथुरा । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की नामांकन प्रक्रिया के तीसरे सोमवार आठ प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए।
प्रमुख रूप से छाता से भाजपा के चौधरी लक्ष्मीनारायण, रालोद के ठाकुर तेजपाल, मथुरा से कांग्रेस के प्रदीप माथुर, सपा के देवेंद्र अग्रवाल के अलावा मांट से रालोद के योगेश नौहवार आदि शामिल हैं। यहां प्रमुख प्रत्याशियों ने अपने अपने बयां देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है।
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि सपा में तो वैकेंसी हैं, कितने भी जाओ, कितने भी आओ। वहां तो कोई दिक्कत नहीं है, भारतीय जनता पार्टी में वही लोग रह सकते हैं जो राष्ट्रवादी हैं, परिवारवादी लोगों का जमघट वहां लग गया है। सारे परिवार वादी एक जगह इकट्ठा हो गए हैं।
उन्होंने दावा किया कि इस बार 350 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। पिछली बार मुख्यमंत्री का चेहरा पार्टी की तरफ से घोषित नहीं था। इसके चलते पांच में से चार सीटें जीत पाए। लेकिन इस बार पूरे विश्व में हिंदुत्व के मजबूत स्तंभ सीएम योगी मुख्यमंत्री का चेहरा हैं। अबकी बार निश्चित रूप से मथुरा की पांचों सीटें भारी मतों से जीतेंगे।
पूर्व मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार की कार्यशैली से जनता उब चुकी है। कोई भी वर्ग संतुष्ट नहीं है, इसलिए जनता की आवाज है कि देश में परिवर्तन की शुरूआत यूपी से हो और ऐसा ही आने वाले विस चुनावों में सामने आने वाला है। हमारी सरकार बनी तो शुगर मिल शुरू की जाएगी, यहां भाजपा ने सिर्फ लोगों को झूठा आश्वासन दिया है।
मथुरा वृंदावन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर ने कहा कि मौजूदा विधायक और कैबिनेट मंत्री ने जिस तरह से ब्रजवासियों को छला है, उससे वे नाराज है उनसे कोई जनसमस्या को लेकर मिल नहीं पाया और उन्होंने कभी जनसमस्याओं को जानने की कोशिश भी नहीं की। यही कारण है कि लोगों की भावना के अनुरूप वह पुनः सेवा करने को मैदान में है।
सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी और सादाबाद के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन की लहर है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में जिस तरह से सभी वर्गों को निराशा हाथ लगी है और लोग हताश है बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान है। ऐसे में जनता प्रदेश में परिवर्तन का मन बना चुकी है और सपा गठबंधन की सरकार बनना तय है।
मांट विधान सभा के प्रत्याशी योगेश नौहवार ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि सपा-रालोद ने मुझ पर विश्वास जताने के लिए मुझे टिकट दी है, आज गठबंधन प्रत्याशी के रूप में मैंने नामांकन दाखिल किया।
मांट विधानसभा की समस्त जनता को नमन करता हूं। विश्वास दिलाता हूं कि अबकी बार मांट आजाद होकर रहेगा।
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के भूपेन्द्र सिंह बघेल ने कहा प्राकृतिक आधार पर सभी को न्याय मिलना चाहिए इसी के लिए उनकी पार्टी संघर्ष कर रही है।