Mathura : RSS ने हर एक कोविड हॉस्पीटल पर किया सहायता केन्द्र स्थापित – लोगों को मिल रही मदद

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

rss covid helpdesk mathura

मथुरा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कोरोना के रोगियों और उनके परिजनों की सामान्य असुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक कोविड हॉस्पिटल पर अपना सहायता केंद्र खोला है।

जिला अस्पताल वाले सहायता केंद्र का बुधवार शुभारंभ करते हुए विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा कि राष्ट्र इस समय अत्यंत कष्टकारी संकट से गुजर रहा है, हम सभी देशवासियों को मिलजुलकर एक दूसरे की मदद करनी होगी, तब ही इस संकट से जल्द जल्द निकला जा सकता है ऐसे में आरएसएस के स्वयंसेवक जहां जैसी भी जरूरत होगी उपस्थित मिलेंगे।

सर्व सहायता केंद्र प्रमुख घश्याम लोधी ने सहायता केंद्र पर उपलब्ध सहताओं के बारे में बताया कि यहां रोगियों एवं उनके परिजनों के लिए शीतल जल, भोजन, सैनिटाइजर, घर छोड़ने लाने की सुविधा, कहीं से कोई सामान लाना हो तो वाहन व्यवस्था उपलब्ध रहती है।

कोविड मरीजों के लिए सामान्य पैरासिटामोल, जिंक, लिमसी आदि सामान्य दवाइयों की भी व्यवस्था है। जिला अस्पताल के अलावा आर के मिशन, सौ शैय्या वृन्दावन, नयति, स्वर्णजयंती रिफाइनरी, के एम मेडिकल व के डी मेडिकल पर भी सहायता केंद्र बनाए गए हैं।

ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए करें सम्पर्क

ऐसे ही दूसरी तरफ ऑक्सीजन की मांग की पूर्ति कर रहे संघ के विभाग कार्यालय पर आज से आने वाले भरे सिलिंडरों की संख्या भी बढ़ गयी है और स्वयंसेवकों ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं, जिन पर आप कभी भी सिलिंडरों की उपलब्धता पूछ सकते हैं और होने पर भरवा भी सकते हैं। राहुल 8171984641, हरेंद्र 7078134881, अनन्त 7409971825, श्रीराम 8477832112 हेल्पलाइन नम्बर हैं।

आम जनता दिए गए समय पर फोन करके निशुल्क परामर्श का लाभ उठा सकती है

अन्य पहले से चल रहे सेवा कार्यों में निःशुल्क परामर्श देने वाले चिकित्सकों की जारी हुई सूची से प्रेरणा लेकर अन्य चिकित्सक भी आगे आये हैं, जिनको की सूची में स्थान दिया गया है।

डॉ मनीष नाक कान गला दोपहर 12 से 2 तक 7534805353, डॉ के के अग्रवाल बाल रोग दोपहर 12 से 2 तक 9412225969, डॉ अजय अग्रवाल एमडी फिजिशियन प्रातः 10 से दोपहर 2 तक, डॉ दिनेश राठौर मानसिक आरोग्यालय, आगरा सायं 5 से 7 तक 9457655450, डॉ एमपी गौतम स्किन एंड एलर्जी विशेषज्ञ सायं 6 से रात्रि 8 तक 9997666990, श्रीमती गरिमा आहार एवं पोषण विशेषज्ञ दोपहर 2 से रात्रि 8 तक 8130097994, डॉ डी के अग्रवाल नेत्र रोग सायं 4 से 6 तक 9897197969, डॉ अजय जी मेडीसन 9634274830 हैं।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment