फतेहपुर । हुसैनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को मोटर साइकिल सवार महिला और युवक को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी है।
मृतक रायबरेली जनपद से फतेहपुर शहर दवा लेने आ रहे थे। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
रायबरेली -फतेहपुर मार्ग के बेरा गढ़ीवा गांव स्थित पावर हाउस के पास सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में मोटर साइकिल सवार महिला और युवक की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान पुलिस ने डलमऊ रायबरेली निवासी सुनील पटेल, रामसिंह की पत्नी साधना देवी (36) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी निरीक्षक रणवीर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक रायबरेली जिले से फतेहपुर शहर बबासीर की दवा लेने आ रहे हैं। तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त था कि दोनों की मौके पर ही मौत हुई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।