UP POLICE RECRUITMENT: यूपी सरकार से सवर्णों की मांग: उम्र सीमा में मिलना चाहिए छूट, युवा बोले वर्दी का सपना; सपना रह गया. उत्तर प्रदेश पुलिस (UP POLICE) विभाग में भर्ती तो निकली है लेकिन इसमें सामान्य वर्ग को आयु सीमा में छूट नहीं मिली है. अब युवा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर का सहर लेकर सरकार से आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे है.
उत्तर प्रदेश पुलिस में (UPPRPB) की कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है जिसमे लगभग 60 हजार से अधिक पद युवाओं को मिले है. अधिसूचना में उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार से आयु में छूट नहीं दी गयी है।
ये दिवाकर शुक्ला है ,2018 में पुलिस भर्ती में उम्र कम थी ,अब पुलिस भर्ती में उम्र 5 महीने ज्यादा है ,योगी जी के लिए सामान्य वर्ग 22 वर्ष में बूढ़ा हो गया है ,ऐसे लाखो बच्चो को योगी जी ने बिना परीक्षा में बैठे फेल कर दिया है।