लखनऊ,। समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें सोमवार की शाम को आईसीयू में शिफ्ट किया है। जबकि उनके बेटे की हालत स्थिर है।
मेदांता अस्पताल के निदेशक की ओर से जारी किए गए ताजा बुलेटिन में कहा गया कि सपा नेता आजम खान और उनके बेटे मोहम्मद अब्दुला खान को रविवार देरशाम को मेदांता में लाया गया था।
आजम खान को अब 10 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट की जरूरत पड़ रही है, जबकि रविवार को 4 लीटर ऑक्सीजन के साथ रखा गया था। उनकी हालत को देखते हुए मेदांता क्रिटिकल केयर टीम ने उन्हें कोविड आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।
डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम की हालत संतोषजनक है।