यूट्यूब म्यूजिक ऐप में जल्द मिलेगा नया स्लीप टाइमर फीचर, ऐसे करेगा काम

Ranjana Pandey
3 Min Read

गूगल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर अपनी यूट्यूब मोबाइल ऐप के लिए नए फीचर पर काम कर रही है।स्लीप टाइमर फीचर यूजर्स को गूगल प्ले म्यूजिक पर मिलता था, लेकिन इसे यूट्यूब म्यूजिक ऐप का हिस्सा अब तक नहीं बनाया गया।


नई रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीप टाइमर फीचर यूट्यूब म्यूजिक ऐप में सबसे नीचे दिखने वाली शीट का हिस्सा बनेगा, जहां सभी प्लेबैक कंट्रोल्स मिलते हैं।गूगल प्ले म्यूजिक में इसे इनेबल करने के लिए मेन सेटिंग्स में जाना पड़ता था।
यूजर्स के सोने पर बंद हो जाएगा म्यूजिक
9to5Google ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गूगल यूट्यूब म्यूजिक ऐप में नया स्लीप टाइमर फीचर एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा।
स्लीप टाइमर फीचर की मदद से अगर यूजर्स यूट्यूब म्यूजिक ऐप में गाने प्ले करने के बाद सो गए, तो म्यूजिक अपने आप बंद हो जाएगा।


इसके अलावा यूजर्स अपने ट्रैक्स के बीच में ब्रेक्स भी शेड्यूल कर सकेंगे। बता दें, यूजर्स लंबे वक्त से इस फीचर का इंतजार कर रहे थे।
प्लेबैक कंट्रोल्स के साथ मिलेगा नया फीचररिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स को ऐप में सबसे नीचे स्लीप टाइमर का विकल्प मिलेगा, जहां बाकी प्लेबैक कंट्रोल्स मिलते हैं।


इसके अलावा रिपोर्ट में यूट्यूब म्यूजिक ऐप में मिले स्ट्रिंग ऑफ कोड्स का जिक्र भी है, जिससे सामने आया है कि यूजर्स को ऐक्टिव टाइमर पर बाकी बचा वक्त भी दिखाया जाएगा।
यूजर्स चाहें तो अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें पांच मिनट और जोड़ सकते हैं, या फिर इसे कैंसल कर सकते हैं।


नए फीचर का रोलआउट अभी फाइनल नहीं
यूट्यूब म्यूजिक ऐप के लिए स्लीप टाइमर फीचर रोलआउट होने की बात अभी कन्फर्म नहीं हुई है।संभव है कि गूगल इस फीचर को लॉन्च ना करे या फिर इसे कुछ बदलावों के साथ ऐप का हिस्सा बनाया जाए।इसके अलावा पिछले महीने यूट्यूब म्यूजिक ऐप में यूजर्स को उनकी ‘मिक्स्ड फॉर यू’ प्लेलिस्ट ग्रिड व्यू में देखने का विकल्प दिया गया है।इस फीचर के साथ यूजर्स मूड के हिसाब से प्लेलिस्ट और म्यूजिक का चुनाव कर सकते हैं।


यूट्यूब म्यूजिक ऐप को मिले कई फीचर्स
बीते दिनों यूट्यूब म्यूजिक को एक नया अपडेट मिला, जिसके साथ गूगल की ओनरशिप वाली स्ट्रीमिंग ऐप को ढेरों फीचर्स मिले।
यह अपडेट बेहतर रेडियो एल्गोरिद्म, नया शफल फीचर, नए इंटरफेस चेंजेस और फैमिली लिसनिंग जैसे फीचर्स लेकर आया है।
नए फीचर्स को यूट्यूब म्यूजिक से जुड़े गूगल डिवेलपमेंट प्लान्स का हिस्सा हैं, जिन्हें फरवरी और मार्च में शेड्यूल किया गया।
नए अपडेट के साथ यूट्यूब ऐप फॉर वियरOS यूजर्स को डाउनलोडेड म्यूजिक शफल करने का मौका भी देगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *