Friday, April 19, 2024
Homeटेक्नोलॉजीजाने क्या है Mi 11 Lite NE 5G के फीचर्स और कीमत

जाने क्या है Mi 11 Lite NE 5G के फीचर्स और कीमत

Xiaomi ने मार्केट में हाल ही में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम Mi 11Lite 5G NE हैं। इसको भारतीय बाजार में 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। महत्तपूर्ण बात ये है कि इसकी डिटेल्स लॉन्च होने के पहले ही लोगों के सामने आ गई है। इस में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Xiaomi Mi 11 Lite 5G NE: स्पेसिफिकेशन्स

टिप्स्टर देबायन रॉय ने मी 11लाइट 5G NE 5G की कीमत और वेरियंट्स की जानकारी शेयर की है। Mi 11 Lite 5G NE को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। टिप्स्ट के मुताबिक, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये होगी। अगर यह कीमत सही होती है तो यह फोन ग्लोबल वेरियंट से भारत में कहीं ज्यादा सस्ता बिकेगा


इसके अलावा, टिप्स्टर ने खुलासा किया है कि फोन को चार कलर्स- ट्रफल ब्लैक, पीच पिंक, बबलगम ब्लू और स्नोफ्लेक वाइट कलर में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन स्नोफ्लैक वाइट को कंपनी तुरंत उपलब्ध ना कराकर कुछ दिनों बाद उपलब्ध कराएगी। हालांकि, भारत में इन कलर्स को अलग नामों से पेश किया जा सकता है।

शाओमी मी 11 लाइट NE 5G में 6.55 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन से लैस है। फोन में 90 हर्ट्ज़ स्क्रीन रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड पैनल है जो HDR10+ सपॉर्ट करता है। फोन में 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 5 मेगापिक्सल टेलिमैक्रो सेंसर मिलते हैं।


फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट, 8GB रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में 4250mAh की बैटरी है जो 33वाट फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News