सिवनी- जिले के बरघाट थाना अंतर्गत आज सुबह ग्राम हुड़की
में एक लाश मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई है ।
बरघाट थाना प्रभारी खेमन्द्र जेतवार ने बताया कि प्रथम दृष्टि में
ऐसा लग रहा है कि लाश करीब 10 दिन पुरानी है,सूचना के बाद जिला पुलिस बल में पदस्थ एफ एस एल का दल घटना स्थल पर पहुच गया था।