उज्जैन। गुड़ी पड़वा (18 मार्च) से ‘नवसंवत्-2075 : विरोधकृत’ शुरू हो जाएगा। इसकी पूर्व संध्या पर मप्र संस्कृति विभाग ने रामघाट पर विक्रमोत्सव अंतर्गत संगीत समारोह और पौने 3 लाख दीपक प्रज्ज्वलित करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की है। कलेक्टर संकेत भोंडवे ने समारोह की कमान नगर निगम आयुक्त डॉ. विजयकुमार जे. को सौंपी है।
विक्रमोत्सव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने बुधवार को रामघाट पर विभिन्न विभागों के अफसरों संग बैठक की थी। बताया कि 17 मार्च को शाम 7 बजे नृसिंह घाट ब्रिज से छोटी रपट रामघाट तरफ एक लाख 75 हजार और नृसिंह घाट ब्रिज से छोटी रपट दत्त अखाड़ा की ओर घाटों पर 1 लाख दीये जलाए जाएंगे। तत्पश्चात् पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य गायन की प्रस्तुति देंगे। उन्हें अखिल भारतीय सम्राट विक्रमादित्य संगीत अलंकरण भी प्रदान किया जाएगा।
अभी छत्तीसगढ़ के राजिम शहर के नाम है रिकॉर्ड
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष विश्नोई ने बताया कि फिलहाल सर्वाधिक दीप प्रज्ज्वलन का रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ के राजिम शहर के नाम है। राजिम शहर में पिछले माह 2.60 लाख दीये जलाने का रिकॉर्ड बना था।
श्रद्घालुओं का रहेगा दबाव
17 मार्च को शनिश्चरी अमावस्या का पर्व स्नान होगा। ऐसे में शिप्रा नदी में स्नान के लिए श्रद्घालुओं का दबाव भी रहेगा। इसलिए त्रिवेणी, रामघाट सहित कालियादेह पैलेस पर विशेष बंदोबस्त किए जाने की जरूरत है। कलेक्टर ने रामघाट पर नदी के बीच बनाए जाने वाले मंच की व्यवस्था की कमान अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे को सौंपी। सभी कार्य एक दिन पहले 16 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। 18 मार्च को रामघाट और दत्त अखाड़ा घाट पर नवनर्ष अभिनंदन अंतर्गत सुबह 5.20 बजे सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसी शाम टॉवर चौक पर रात 8 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा।