सिवनी । घर में उपजे तनाव के कारण एक महिला ने सिवनी स्थित दलसागर में छलांग लगा दी जिसे मौके पर उपस्थित लोगों की तत्परता के चलते बचा लिया गया। महिला का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी स्थित गुरूनानक वार्ड निवासी जमीला बी का विवाद उनके पति शेख हुसैन के साथ बुधवार की शाम को किसी बात पर हो गया। बताया जाता है कि उनका विवाद गुरूवार को एक बार फिर हुआ जिसके बाद तनाव में आकर जमीला बी ने शाम को लगभग छः बजे दलसागर तालाब के समीप जाकर उसमें छलांग लगा दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीला बी को तालाब में कूदते हुए वहाँ उपस्थित कुछ लोगों ने देख लिया जिसके बाद उन्हें तत्काल तालाब से बाहर निकाल लिया गया। जमीला बी को डायल 100 के माध्यम से जिला चिकित्सालय में दाखिल करवा दिया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।